'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' की पूर्व कॉमेडियन जज मल्लिका दुआ पर टिपण्णी करने के बाद शुरू हुए विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी। इस विवाद में अभिनेत्री से लेखिका बनी ट्विंकल खन्ना ने यू-टर्न लिया है।
फेसबुक पर ट्विंकल ने मल्लिका से माफ़ी मांगते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट किया।
ट्विंकल ने लिखा, 'इस विवाद पर पिछले हफ्ते की एक्शन को देखते हुए मैंने ये गौर किया कि मैं इस विवाद में घसीटी गई हूं। एक सोशल कमेंटेटर नहीं बल्कि पत्नी के रूप में। मेरा रिएक्शन इस मुद्दे पर इमोशनल था। मेरी पांच साल की बेटी और पति को इस विवाद में घसीटा गया जिनका इससे कुछ लेना-देना नहीं है। मैं सभी से माफ़ी मांगना चाहती हूं। मैं खुद को रोक नहीं पाई और इस बात पर रियेक्ट कर दिया।'
उन्होंने कहा, 'जब उनके परिवार को इस मामले में घसीटा गया तब उनसे रह गया। आगे से वे और बुद्धिमानी से काम लेंगी।'
ये है पूरा मामला
दरअसल अक्षय कुमार मल्लिका से कहते हैं, 'मल्लिका जी.. आप बेल बजाओ, मैं आपको बजाता हूं।' इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए विनोद दुआ ने इस बात पर ही आपत्ति जताई है।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, विनोद दुआ ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, 'अपनी को-वर्कर मल्लिका दुआ से अक्षय कहते हैं कि आप बेल बजाओ, मैं आपको बजाता हूं... ये उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और भाषा है? स्टार प्लस चैनल जाग जाओ..।'
बता दें कि मल्लिका जाने-माने पत्रकार विनोद दुआ की बेटी हैं। इसके पहले वह AIB के कई वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं।
Source : News Nation Bureau