घर की जिम्मेदारियां सदस्यों के स्किल्स के अनुसार साझा होनी चाहिए: ट्विंकल खन्ना

अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का कहना है कि घर पर जिम्मेदारियां परिवार के सदस्यों के स्किल्स के मुताबिक साझा की जानी चाहिए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Twinkle Khanna

खाना बनाना बहुत भयानक काम लगता है टि्वंकल खन्ना को. ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का कहना है कि घर पर जिम्मेदारियां परिवार के सदस्यों के स्किल्स के मुताबिक साझा की जानी चाहिए. आईएएनएस के साथ बातचीत में, अभिनेत्री-लेखिका ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनके पति, अभिनेता अक्षय कुमार ने रसोई को कैसे संभाला.

ट्विंकल ने कहा, 'पुरुषों और महिलाओं को जिम्मेदारियों को साझा करना चाहिए, लेकिन जिम्मेदारियों को लिंग के अनुसार साझा नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि उन्हें व्यक्ति के स्किल्स या उसके कौशल के अनुसार साझा किया जाना चाहिए, यदि आप मुझ जैसी किसी इंसान को किचन में भेजें तो मैं दुखी हो जाऊंगी, मुझे खाना बनाना तनावपूर्ण लगता है और यह एक वास्तविक समस्या है,'

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन मेरे पति और बेटा खाना बनाते हैं. यही नहीं वे खाना पकाने का पूरा आनंद लेते हैं. वो म्यूजिक लगाते हैं और शानदार डिशेज तैयार करते हैं. वहीं मुझे खाना पकाना भयानक काम लगता है. मुझे चीजों को व्यवस्थित करना पसंद है, मैं ग्रॉसरी ऑर्डर करती हूं, बर्तन धोनी हूं. स्किल्स का लिंग से कोई लेना-देना नहीं है.'

ट्विंकल ने कहा कि कोविड -19 लॉकडाउन के दौरान मुझे पता चला कि मेरा बेटा इतना कुछ पका सकता है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'लॉकडाउन में मुझे पता चला है कि वह राजमा और पिज्जा बनाना जानता है. वह तिरुमिसू मिठाई भी बना सकता है. हमने इस दौरान कभी बाहर से खाना ऑर्डर नहीं किया क्योंकि किचन में हमारे अपने दो रसोइये हैं!' वह लॉक-अप के दौरान पुरुषों को घर के काम में सहयोग करते हुए देखकर काफी खुश हैं.

Source : IANS

corona-virus akshay-kumar Twinkle Khanna cooking skills Corona Lockdown
Advertisment
Advertisment
Advertisment