भारतीय मूल के नागरिक पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) ट्विटर के सीईओ (CEO) बनने के बाद से सुर्खियों में हैं. पराग का बॉलीवुड के साथ भी खास कनेक्शन है. सोशल मीडिया पर पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) और श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) ने ये तस्वीर साल 2015 में शेयर की थी, जो किसी फंक्शन की लग रही है. इसके साथ ही कई पुराने ट्वीट भी वायरल हो रहे हैं जिनमें श्रेया ने पराग को फॉलो करने की भी अपील की थी.
ट्विटर के सीईओ (CEO) पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) और मशहूर बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) बचपन के दोस्त हैं. पराग के सीईओ बनने की खबर के बाद श्रेया ने उन्हें ट्वीट करते हुए बधाई भी दी है. श्रेया ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बधाई पराग, तुम पर गर्व!! हमारे लिए बड़ा दिन, इस खबर का जश्न मना रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: कौन है वो पाक मॉडल जिसके करतारपुर साहिब फोटोशूट पर हुआ बवाल?
वहीं दोनों का साल 2010 का ट्वीट भी वायरल हो रहा है. जिसमें श्रेया ने अपने दोस्त को फॉलो करने की लोगों से अपील की थी. श्रेया ने 24 मई 2010 को किए गए अपने ट्वीट में लिखा था, 'एक बचपन का दोस्त मिला पराग अग्रवाल. फूडी और ट्रैवलर है. स्टेनफॉर्ड का स्कॉलर है. कल उसका बर्थडे था, प्लीज उसे फॉलो करें और विश करें.' इस ट्वीट के जवाब में पराग ने लिखा था, 'श्रेया घोषाल आप काफी प्रभाव वाली शख्स हैं. कई ट्विटर मैसेज आ रहे हैं.'
बता दें कि पराग अग्रवाल ने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट किया है. स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान पराग अग्रवाल ने माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों में इंटर्नशिप भी की थी. पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में ट्विटर ज्वाइन किया था और फिर चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बने थे.
HIGHLIGHTS
- श्रेया घोषाल के दोस्त हैं पराग अग्रवाल
- श्रेया कई बार पराग के लिए ट्वीट कर चुकी हैं
- श्रेया घोषाल ने पराग को विश भी किया है