ट्विटर यूजर ने अभिषेक बच्चन से पूछा- ड्रग्स है क्या? एक्टर ने दिया ये जवाब
जूनियर बच्चन अक्सर ही लोगों के ट्वीट का रिप्लाई करते नजर आते हैं लेकिन हाल ही में जब एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा की हैश है क्या? तो इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने दमदार जवाब दिया
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने बेबाक ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में हैं. जूनियर बच्चन अक्सर ही लोगों के ट्वीट का रिप्लाई करते नजर आते हैं लेकिन हाल ही में जब एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा की हैश है क्या? तो इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने दमदार जवाब दिया. दरअसल, इन दिनों बॉलीवुड के कई मशहूर सेलेब्स ड्रग्स कनेक्शन में फंसते नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोगों ने जब अभिषेक बच्चन को ट्रोल करना चाहा तो उन्होंने अपने जवाब से दिल जीत लिया.
ट्विटर पर अभिषेकर बच्चन को टैग करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हैश है क्या?' इसके जवाब में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने लिखा, ' नहीं. सॉरी. ऐसा मत करना. लेकिन मुझे तुम्हारी मदद करने में खुशी होगी और तुम्हे मुंबई पुलिस के सामने ले जाने में भी. मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस तुम्हारी जरूरतों को जानकर काफी खुश होगी और वो तुम्हारी मदद करेगी.'
वहीं इससे पहले जब अभिषेक ने केंद्र सरकार के 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को सशर्त खोलने की अनुमति पर ट्वीट किया तो एक ट्विटर यूजर ने अभिषेक को टैग करते हुए लिखा, 'लेकिन आप तो भी फिर बेकार ही रहोगे?' जिसके जवाब में जूनियर बच्चन ने लिखा, 'यह, अफ़सोस की बात है, आप यानी दर्शकों के हाथ में है. अगर आपको हमारा काम पसंद नहीं आता, हमें अगला काम नहीं मिलेगा. इसलिए हम पूरी जी-जान से अपना काम करते हैं और अच्छे परिणाम की उम्मीद करते हैं.'
That, alas, is in your (the audiences) hand. If you don’t like our work, we won’t get our next job. So we work to the best of our abilities and hope and pray for the best. 🙏🏽
बता दें कि अभिषेक बच्चन अमेजॉन प्राइम वीडियो के शो 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' (Breathe: Into the Shadows) से डिजिटल डेब्यू कर चुके हैं. शो में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया है. अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित शो को भवानी अय्यर, विक्रम तुली, अरशद सैयद और मयंक शर्मा ने काफी बेहतरीन ढंग से लिखा है. शो में नित्या मेनन व सैयामी खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.