महानायक अमिताभ बच्चन ने हरिवंश राय बच्चन की कविता इस्तेमाल करने पर कुमार विश्वास को लीगल नोटिस भेजा। आप नेता और कवि विश्वास ने उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता 'नीड़ का निर्माण' गाने को यू ट्यूब पर अपलोड कर दिया था। अमिताभ बच्चन ने विश्वास पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनसे कविता से हुई कमाई की जानकारी देने को कहा था।
अमिताभ के नोटिस पर कवि कुमार विश्वास ने जवाब देते हुए कहा , 'सभी कवियों से मुझे सराहना मिली, लेकिन आपसे नोटिस मिला। बाबूजी को श्रद्धांजलि का वीडियो डिलीट कर रहा हूं। साथ ही आपके द्वारा मांगने पर 32 रुपये भेज रहा हूं, प्रणाम।'
कविता पर खड़े हुए विवाद पर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी।
Brand Ambassador of #Panama is not only senseless but also a big Opportunist.
— Kabir Khan (@Kabir_TheOne) July 12, 2017
शायद ये शेर @SrBachchan के लिए लिखा गया था
"मैं कई बड़े लोगों की नीचाई से वाकिफ हूँ,
बहुत मुश्किल है दुनिया मे बडे होकर बड़ा होना "— Montu Garg (@montugarg1) July 12, 2017
@SrBachchan
कुमार भैया आपको बहुत-बहुत सलाम है आप ने कुछ गलत नहीं किया था हरिवंशराय बच्चन जी की कविता हम युवाओं तक पहुंचाकर🙏— Naina with AK and KV (@Nimisha26894791) July 12, 2017
आपने कविता गाई।युवाओं के हृदय तक बच्चन जी की कविता को पहुंचाया। कई वर्षों के लिए फिर से कविता को जिंदा किआ।।बुरा तो नही है ये।।
— Muskan Sharma (@Muskaanshaarma) July 12, 2017
हमारे बाबू जी को बाबू जी कहा!!@DrKumarVishwas की ये मजाल? 😂@SrBachchan साहेब! पैसा ही सब कुछ है क्या🤔
हमे आपसे ये उम्मीद न थी— Baljinder Singh Ubhi (@Ubhicanada) July 12, 2017
32 रुपये मेरी तरफ से भी @SrBachchan जी को भेज दीजिए लेकिन हरिवंश राय जी जैसे बड़े कवियों की कविताओं को युवा पीढ़ी तक ऐसे ही पहुँचाते रहिए
— Pushpendra Tripathi (@PushpendraAAP) July 12, 2017
#HRB जी की ये कविता जब किताबों में बंद थी तब इन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई।लेकिन जब आपके माध्यम से लोगों ने सुनी व सराही तो लीगल एक्शन #गज्जब 😠
— Manisha Mittal (@03_manisha) July 12, 2017
हमें बोला जाता है चीन के सामान का बहिष्कार करो, लेकिन कोई ये बताएगा की ये सामान हिंदुस्तान में ला कौन रहा है❓
हम तो थैला ले कर चीन जाते नही😜— saddam.shaikh (@saddams71451283) July 13, 2017
@SrBachchan
बच्चन साहब हम सब आपके भी फैन हैं मगर कुमार भइया ने कोई गलती नहीं कि आपके पिताजी की कविता को गाकर
चलिए खुश रहिए🙏— Naina with AK and KV (@Nimisha26894791) July 12, 2017
जनकवि की कविता की नई पीढ़ी तक पहुंचाने में @DrKumarVishwas के प्रयास पर तो आपको ख़ुशी व्यक्त करनी चाहिए थी @SrBachchan जी।
— अक्षय कुमार (@AkshayVats_) July 12, 2017
बच्चन सर,को तो गर्व होना चाहिए जो विश्वास सर ने कविता को पुनः जीवित किया,हम नई पीढ़ी को हरिवंश राय बच्चन जी की अमूल्य रचना से अवगत करवाया!
— PooNaM JaiN (@jpoonam600) July 12, 2017
@SrBachchan सर नाम बड़े और दर्शन छोटे, ये बात आप पर शोभा नही दी।।🙏🙏🙏
— #PihhuLIVE (@pihhuchawla) July 12, 2017
मालिक मुझे आपकी कविता अच्छी लगती है।
मन करता है तो गुनगुना भी लेता हूं,
और मौका मिले तो सुना भी देता हूं।
लेकिन गरीब हु,पैसे लगेंगे क्या?— NIKHIL SINGH (@nikhil_1792) July 12, 2017
I read PANAMA instead of pranam😂😂
— Brownie🤓 (@bungler_arp) July 12, 2017
@ABHINAV_HR GST ispe lagega tho woh bhi add karke de dena 😝😹😹😹 Shri @SrBachchan GST k Ambassador hai 🙏😌 pic.twitter.com/pnZWOcn8Ps
— Maya (@IamMayaSharma) July 12, 2017
साहित्य से दूर होती युवा पीढी तक महाकवियों के लेखनी को पहुँचाना @DrKumarVishwas की कोशिश अतिप्रशंसनीय है, @SrBachchan के नोटिस से आहत हुआ।
— Sanjay Kumar Yadav (@Sanjay834u) July 12, 2017
और पढ़ें: अमरनाथ हमला: बहादुर ड्राइवर सलीम को सोनू निगम देंगे 5 लाख रूपये
Source : News Nation Bureau