साल 1990 में कश्मीर घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) लोगों के दिलों को छू रही है. बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की ये फिल्म 5 दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने मंगलवार को दिल्ली में 'द कश्मीर फाइल्स' देखी. फिल्म को देखने पर गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) भावुक हो गए.
यह भी पढ़ें: 'सुनामी' बनी 'The Kashmir Files', 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा रिकॉर्ड
गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने थिएटर से बाहर आकर रुंधे हुए गले से कहा कि अगर ये फिल्म नहीं होती तो देश कश्मीर का सच नहीं जान पाता. गिरिराज सिंह ने कहा कि इस फिल्म को गांव-गांव में दिखाया जाना चाहिए. गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं कि 90 के दशक में हम बच्चे थे, लेकिन देश के हालात, कश्मीर में जो हुआ है और देश में जिस ढंग से कट्टरपंथियों के कई मुद्दे जैसे हिजाब, मैं तो कहता हूं कि इस फिल्म को गांव-गांव में दिखाना चाहिए.'
बता दें कि कार्यवाहक कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिख कर बीजेपी शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने का सुझाव दिया था. साथ ही उत्तराखंड कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में फिल्म को टैक्स फ्री करने का आग्रह किया था.