कंगना का ऑफिस तोड़ने के खिलाफ राज्‍यपाल से मिले रामदास अठावले, मुआवजे की मांग की

रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने कंगना के दफ्तर पर बीएमसी (BMC) की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए राज्यपाल से मुलाकात की और मुआवजे की मांग की है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
ramdas

रामदास आठवले ने कंगना रनौत मामले में महाराष्ट्र राज्यपाल से मिले( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने कंगना रनौत मामले में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की. रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने कंगना के दफ्तर पर बीएमसी (BMC) की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए राज्यपाल से मुलाकात की और मुआवजे की मांग की है. बीएमसी (BMC) ने बुधवार सुबह कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बांद्रा स्थित ऑफिस पर ‘अवैध निर्माण’ को गिराने की कार्रवाई शुरू की थी. हालांकि इसके कुछ ही देर बाद अदालत से कंगना को राहत मिल गयी थी और बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी गयी.

यह भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती के बहाने अंकिता लोखंडे और शिबानी दांडेकर के बीच सोशल मीडिया वॉर

रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने बृहस्पतिवार को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से भी मुलाकात की थी. उन्होंने कंगना से कहा कि उन्हें मुंबई में डरने की जरूरत नहीं है. रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने आरोप लगाया कि शिवसेना शासित बीएमसी द्वारा उपनगर बांद्रा में कंगना के बंगले के कुछ हिस्से को बदले की भावना से ढहाया गया और इसमें महाराष्ट्र सरकार की भी भूमिका थी.

यह भी पढ़ें: कल और परसों कोर्ट की छुट्टी, 3 दिन और जेल में कटेगी रिया चक्रवर्ती की रातें

मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने कहा कि कंगना ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में सच बोला था. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर रही सीबीआई को इस निष्कर्ष पर पहुंचना चाहिये कि राजपूत ने आत्महत्या की या फिर उनकी हत्या की गई. आठवले ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का समर्थन करते हुए बुधवार को उनके मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचने पर सुरक्षा प्रदान करने की पेशकश की थी.

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut Ramdas Athawale Bhagat Singh koshyari
Advertisment
Advertisment
Advertisment