Advertisment

Urfi Javed ने पहनी बेहद रिवीलिंग ड्रेस, लगे न्यूडिटी फैलाने के आरोप

उर्फी जावेद अपने एक और धमाकेदार लुक के साथ हाजिर हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Urfi Javed  3

उर्फी जावेद( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

उर्फी जावेद अपने एक और धमाकेदार लुक के साथ हाजिर हैं. उर्फी ने इस बार किसी इवेंट के लिए ये लुक लिया था...लेकिन ऐसा लग रहा है कि उर्फी के जाने के बाद लोगों का ध्यान बाकी सब से हटकर केवल उर्फी पर ही टिक गया होगा. एक बार फिर उर्फी ने न्यूड स्टाइल के साथ ही एक्सपेरिमेंट किया. बेसिकली उन्होंने गोल्डन कलर की नेट वाली ड्रेस पहनी थी और इसके साथ स्किन कलर के इनर वीयर पहने थे. स्किन कलर के होने की वजह से वो अलग से हाईलाइट नहीं हो रहे थे जो कि उर्फी को एक परफेक्ट न्यूड लुक दे रहे थे. जो भी था लुक थोड़ा ज्यादा ही बोल्ड था. खासतौर से इवेंट के हिसाब से उर्फी का लुक थोड़ा ओवर बोर्ड था. फोटोशूट में तो इस तरह के कॉस्ट्यूम चलते हैं लेकिन किसी इवेंट पर इस तरह की ड्रेसेज पहनना इस सेलेब्स के लिए ही मुसीबत बन जाता है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बोल्ड लुक के लिए हो रही हैं ट्रोल

उर्फी का ये कुछ ज्यादा ही बोल्ड लुक जनता को हजम नहीं हुआ. शिरीन ने लिखा, उर्फी बीमार है. मेहू ने लिखा, ये है बड़े लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी. मिडल क्लास ने एक जरा सा क्रॉप टॉप क्या पहन लिया समाज की नजरें उसे ऐसे देखेंगी कि शब्द से परे है. उन कैमरावालों को भी शर्म आनी चाहिए जो इस तरह की चीजों को प्रमोट करते हैं. उम्मीद है कि जिंदगी में कभी इसे अहसास होगा कि शो ऑफ से ज्यादा इज्जत जरूरी होती है. हिमांशी ने लिखा, उर्फी जी आपने जाली से भी क्या ही कर लिया. नेहा ने लिखा, वाहियात...छोटे से लेकर बड़े तक...सबके इसकी बेशर्मी के शिकार हैं. आरती देसाई ने लिखा, इसे बिल्कुल भी बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए...हर चीज की एक लिमिट होती है. अमीना फहमीम ने लिखा, मुझे यकीन नहीं होता कि इसे न्यूडिटी का पब्लिक डिस्प्ले करने से कोई रोकता क्यों नहीं है. ये फैशन या फ्रीडम ऑफ चॉइस नहीं है. यह केवल और केवल न्यूडिटी है और अनएथिकल है. हम सभी को अपने कम्फर्ट के हिसाब से कपड़े पहनने का हक है लेकिन पब्लिक में न्यूड होना एक अलग ही बात है.

urfi javed
Advertisment
Advertisment
Advertisment