उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग स्टाइल और फैशन को लेकर आए दिन खबरों में रहती हैं. उनके बोल्ड और अतरंगी लुक्स पर लोग कमेंट तो बहुत करते हैं लेकिन उन पर ध्यान देना बंद नहीं करते. उर्फी चीज ही ऐसी हैं तभी तो पैपराजी आए दिन उनके नए-नए लुक कवर करने पहुंचते हैं. आज वह इतना नाम कमा चुकी हैं कि बड़े-बड़े डिजाइनर्स के साथ काम कर रही हैं लेकिन एक समय था जब कोई डिजाइनर उन्हें कपड़े देने को तैयार नहीं था. लेकिन आज वही डिजाइनर्स उनके साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं.
डर्टी मैगजीन के लिए फोटोशूट करने से लेकर वे फेमस डिजाइनर्स अबु जानी-संदीप खोसला और गौरव गुप्ता के साथ काम कर चुकी हैं. हाल में वह अबु जानी-संदीप खोसला की पार्टी में भी नजर आई थीं. इस पार्टी में उन्होंने खूब तस्वीरें लीं और सुर्खियां बटोरीं. इतनी मेहनत के बाद आखिरकार उर्फी को कामयाबी की राह मिल गई है. हालांकि उनका मानना इससे उलट है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उर्फी ने कहा, यह एक अच्छी फीलिंग है लेकिन मुझे किसी से वैलिडेशन नहीं चाहिए. आज जो मैंने किया उसकी वजह से पॉपुलर हूं ना कि इसलिए कि कुछ डिजाइनर्स मुझे ड्रेसअप कर रहे हैं. पहले कोई डिजाइनर मुझे कपड़े नहीं देता था. इसलिए मैंने खुद डिजाइन करना शुरू किया. मैं पहले बड़ा नाम नहीं थी.
उन्होंने कहा, कोई ब्रांड मुझे कपड़े नहीं देता था तो इसकी वजह यह थी कि कोई अपने ब्रांड के साथ रिस्क नहीं लेना चाहता था. उर्फी ने कहा, मुझे खुद नहीं पता था कि मैं क्या कर रही थी तो फिर लोग मुझपर भरोसा कैसे करते? अब वे मेरा विजन देख सकते हैं. हो सकता है कि कल मैं भी किसी नए शख्स के साथ काम ना करूं. मुझे कभी इस बात से परेशानी नहीं हुई कि किसी ने मुझे कपड़े नहीं दिए. मैं अपना पॉइंट साबित किया है.
उर्फी अपनी कामयाबी को कामयाबी नहीं मानतीं. उनका कहना है, फेमस लोगों से मिलने का मतलब या नहीं कि सक्सेस मिल गई या काम हो रहा है. सिर्फ आपकी कड़ी मेहनत ही आपको काम दिला सकती है. इस वक्त मेरे हाथ में कोई काम नहीं है. मैं फैशनेबल हूं लेकिन इसमें ज्यादा काम नहीं है.