उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. कई बार लोग उन्हें उनके लुक्स के लिए ट्रोल करते हैं, तो वहीं कुछ लोग उनकी तारीफ भी करते हैं. वो सिर्फ और सिर्फ अपने आउटफिट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन उनके ये कपड़े आते कहां से हैं. आखिर किसकी मदद से बनवाती है कपड़े? उर्फी (Urfi) ने अपने आउटफिट्स को लेकर जबरदस्त खुलासा किया है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया उनके पास कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं रहते थे तो वो पैसे उधार लेकर कपड़े खरीदती थीं.
उर्फी ने इंटरव्यू के दौरान बताया उनके पास कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं होते थे तो वो ऐसे में अपने दोस्तों से पैसे उधार मांगकर कपड़े खरीदती थीं. इसके बद उनसे इंटरव्यू में पूछा गया, क्या वो अब फाइनैंशिली सिक्योर हैं, इसके जवाब में उर्फी कहती हैं, ''अब मैं ऐसा महसूस करती हूं, लेकिन पिछले साल तक भी मेरे पास पैसे नहीं थे, मीडिया के सामने लोग मुझे जिन कपड़ों में देखते थे वो सब उधार के पैसों के थे.''
यह भी पढ़ें- Rubina Dilaik On Betting: IPL सट्टेबाजी में इस्तेमाल हुईं रुबीना दिलेक की तस्वीरें, यूजर्स पर भड़की एक्ट्रेस
बिग बॉस में उधार मांगकर पहने कपड़े
उर्फी ने (Urfi Javed) अपनी बिग बॉस जर्नी का किस्सा भी सुनाया, ''यहां तक कि बिग बॉस (ओटीटी) (Big boss) के लिए भी मैंने कपड़े खरीदने और सिलने के लिए पैसे उधार लिए थे. मैंने बहुत से लोगों से पैसे उधार लिए थे और आखिरकार अब मैं उन्हें चुका सकती हूं.” उन्होंने आगे कहा, 'पिछले साल तक मेरे पास किराए के पैसे भी नहीं थे. एक बार जब मैं किराया चुका देती थी, तो मेरे पास खाने के लिए पैसे नहीं होते थे. लेकिन मैंने ऐसे दोस्त बनाए, जिनके यहां खाना खाती थी. लेकिन टेंशन कपड़े, मेकअप और रहन सहन को बनाए रखने की थी.
उर्फी ने कहा, आज भी मैं पैसे सेव नहीं कर सकती लेकिन मैं खर्चीली नहीं हूं, मेरे पास आज भी बहुत सी आलीशान चीजें नहीं हैं, मैं पार्लर नहीं जाती. लेकिन जिम्मेदारियां ऐसी हैं, मेरे लिए इतने सारे लोग काम कर रहे हैं, इसलिए पैसा बस आता-जाता रहता है. अभी तक कोई बचत नहीं हुई है.