बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'उरी' का जोश, 200 करोड़ी क्लब से बस तीन कदम दूर

इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री में कर दिया गया है. उरी से स्टेट जीएसटी को हटा दिया गया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'उरी' का जोश, 200 करोड़ी क्लब से बस तीन कदम दूर
Advertisment

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. दर्शक से लेकर क्रिटिक्स तक ने विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग को सराहा है. अगर कमाई के बारे में बात करे तो अब तक उरी 197.88 करोड़ की कमाई कर ली है. मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी. रिलीज को चौथे वीक भी फिल्म की कमाई लगातार जारी है.

इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री में कर दिया गया है. उरी से स्टेट जीएसटी को हटा दिया गया है. यूपी सरकार के इस फैसले से फिल्म को और भी ज्यादा दर्शक मिलेंगे.

बता दें कि 25 करोड़ की बजट में बनी उरी 800 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इस फिल्म की कहानी 2016 में उरी सैन्य बेस पर हुए हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड है. भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सीमा में मौजूद आतंकवादी कैंप्स में घुसकर आतंकियों को मौत के घाट उतारा था. इसी सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म है.

वहीं इस फिल्म को देखने के बाद अनुपम खेर ने विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग को लेकर ट्वीट किया, "'कलाकारों' की दुनिया में स्वागत है. 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' में आपका काम शानदार है. वास्तविक, प्रभावशाली और एक परफॉर्मर."

Vicky Kaushal Yami Gautam Uri box office collection
Advertisment
Advertisment
Advertisment