हाल ही में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. रिलीज के इतने दिनों बाद भी फिल्म का जादू लोगों पर बरकरार है. फिल्म का फेमस डायलॉग हाउ इज द जोश लोगों के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है. बच्चे हो बड़े या फिर पीएम मोदी सभी के जुबान पर सिर्फ यही चढ़ा हुआ है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि ये धूम मचाने वाला डायलॉग आया कहां से?
इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताते हुए कहा-‘मेरे कुछ दोस्त डिफेंस बैकग्राउंड से थे, मैं अक्सर उनके साथ आर्मी क्लब जाया करता था. दिल्ली में एक जगह थी जहां हम क्रिसमस या नए साल की पार्टी करने के लिए जाते थे. तब इस लाइन का इस्तेमाल एक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर किया करते थे, जो अपने सामने सभी बच्चों को पंक्तिबद्ध कर उनके सामने इस लाइन को बोलते थे और उनके हाथ में एक चॉकलेट होता था.'
आदित्य ने बताया,‘वह बोलते, ‘हाउ इज द जोश?' और हमलोग जवाब देते...'हाई सर!' जिस बच्चे की आवाज सबसे जोरदार होती थी, उसे वह चॉकलेट मिलती थी. खाने के शौकीन होने के नाते, मैं सबसे जोर से बोलता था और हमेशा चॉकलेट मुझे ही मिलता था.'
इस डायलॉग को मैनें अपने जीवन से लिया है. इसे इतनी बड़ी सफलता मिलेगी इसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था. मैंने इसका इस्तेमाल सही तरीके से किया है. इसका अलग ही लेवल है. जब मैंने इसकी स्क्रीप्ट लिखी तभी मैंने ये सोच लिया था कि मैं इसे अपनी फिल्म में इस्तेमाल करूंगा.
बता दें कि उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 11 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया और लगातार कमाई करते हुए 200 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है.
Source : News Nation Bureau