अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) कल यानी 3 जून को रिलीज हो रही है. पीरियड ड्रामा फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने टैक्स फ्री करने घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को लखनऊ में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देखने के बाद इसकी घोषणा की. सीएम योगी ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि यह फिल्म देखने लायक है और हमारे इतिहास के बारे में बात करती एक बहुत अच्छी पारिवारिक फिल्म है. लोगों को इसे अपने परिवार के साथ देखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Johnny Depp की जीत पर आया बॉलीवुड रिएक्शन, ऐसे बधाई दे रहे सेलेब्स
उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) को टैक्स फ्री कर दिया गया. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिहं चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित अक्षय कुमार जी अभिनीत फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को मध्यप्रदेश में हमने टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया, जिससे महान सम्राट के जीवन को अधिक से अधिक युवा देखें और उनमें मातृभूमि के प्रति अधिक प्रेम जागृत हो.'
फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) के बारे में बात करें तो इस बिग बजट फिल्म में 300 करोड़ की लागत आई है. अक्षय कुमार फिल्म में पृथ्वीराज चौहान का किरदार अदा करते दिखाई देंगे. जिसके लिए उन्होंने करीब 60 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.