वरुण धवन ने 5 लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद की, लोगों ने कहा शुक्रिया

वरुण धवन पहले भी कोरोना वायरस की जंग में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री फंड में भी पैसे दिए हैं. अब वरुण के इस फैसले की उनके फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Varun Dhawan

अशोक पंडित ने उनके इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

वरुण धवन (Varun Dhawan) ने फिल्म और टेलीविजन उद्योग के 32 अलग-अलग प्रोफाइल से जुड़े करीब पांच लाख दिहाड़ी मजदूरों के लिए रुपये दान किए हैं. गौरतलब है कि कोविड-19 (COVID-19) महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से वे बेरोजगार हो गए हैं. अभिनेता ने अपने 33वें जन्मदिन के अवसर पर यह नेकी की. उनका शुक्रवार को जन्मदिन था. ट्विटर पर एक वीडियो संदेश साझा करते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीइ) के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने अभिनेता के जन्मदिन पर उनके इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया.

यह भी पढ़ेंः तापसी पन्नू ने खोला अपनी जिंदगी का राज, फोटो शेयर कर बताया फलसफा

कई लोगों ने किया शुक्रिया
वीडियो में पंडित कह रहे हैं, 'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज, अभिनेता वरुण धवन को फिल्म और टेलीविजन उद्योग के दिहाड़ी कर्मचारियों के लिए दान देने के लिए धन्यवाद देना चाहता है. आज उनका जन्मदिन है और फिल्म उद्योग के पांच लाख दिहाड़ी मजदूरों की ओर से, जो 32 क्राफ्ट से संबंधित हैं, मैं उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. भगवान तुम पर आशीर्वाद बनाए रखें वरुण जो आपने आगे आकर दिहाड़ी मजदूरों की मदद की, वे वास्तव में हमारे उद्योग में बहुत मायने रखते हैं.'

यह भी पढ़ेंः महिलाएं भी बराबर की अधिकारी है, नीना ने वीडियो बनाकर कही ये अहम बात

पहले भी बढ़ाए मदद को हाथ
ट्रेड एनालिस्ट वरुण धवन ने भी ट्वीट कर बताया कि वरुण धवन ने जन्मदिन के अवसर पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एमप्लॉइज को सहयोग दिया है. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने इस बार अपना जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट करने के बजाय अपने घर पर ही मनाया. वरुण धवन पहले भी कोरोना वायरस की जंग में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री फंड में भी पैसे दिए हैं. अब वरुण के इस फैसले की उनके फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • वरुण धवन ने पांच लाख दिहाड़ी मजदूरों के लिए रुपये दान किए हैं.
  • कोविड-19 (COVID-19) महामारी में लॉकडाउन से हुए बेरोजगार.
  • अशोक पंडित ने उनके इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया है.
PM Narendra Modi Varun Dhawan ashok pandit Corona Fund Donates
Advertisment
Advertisment
Advertisment