बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कोविड-19 (Covid 19) के खिलाफ जारी जंग में अपना हरसंभव सहयोग प्रदान करने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. वरुण (Varun Dhawan) ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि वह कोरोना वायरस (Corona Virus) की लड़ाई में लगे चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को भोजन की सुविधा प्रदान करेंगे और गरीबों के लिए भी खाना उपलब्ध कराएंगे.
यह भी पढ़ें: Lockdown में दूरदर्शन पर बच्चों के लिए 'शक्तिमान' के बाद हुई 'द जंगल बुक' की वापसी
वरुण (Varun Dhawan) ने सोशल मीडिया पर कहा, 'लॉकडाउन में घर पर रहने के दौरान हर बीतते दिन के साथ मुझे उन लोगों की फिक्र होती है, जिनके पास आपदा की इस घड़ी में घर नहीं है और इसलिए मैंने उन गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने का प्रण लिया है, जिनके पास घर या काम नहीं है.'
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस फेमस एक्टर के पूरे परिवार को हुआ कोरोना, इंस्टाग्राम पर किया खुलासा
View this post on InstagramMusic 🎧 on Worries off #haveagreatday
A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on
वरुण धवन (Varun Dhawan) आगे लिखते हैं, 'मैं उन लोगों की भी दिल से सराहना करता हूं, जो अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर काम कर रहे हैं. मैंने इन चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियो को भी अस्पताल में भोजन उपलब्ध कराने का प्रण लिया है. उन तक खाना ताज पब्लिक सर्विस वेलफेयर ट्रस्ट के जरिए पहुंचाया जाएगा. यह एक छोटा सा प्रयास है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में हमारा हर प्रयास महत्वपूर्ण है. मुझसे जितना बन पड़े मैं उतना करता रहूंगा.'
वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अंत में लिखा, 'यह एक लंबी लड़ाई है और हमें मिलकर इससे लड़ना होगा. उपाय ढूंढ़ना ही आगे बढ़ते रहने का एकमात्र तरीका है.' वहीं वरुण धवन (Varun Dhawan) के काम की बात करें तो वो सारा अली खान के साथ फिल्म 'कुली नम्बर 1' में नजर आएंगे. फिल्म 1 जून को रिलीज होने वाली है मगर कोरोना वायरस महामारी के चलते अब इसकी रिलीज डेट बदल सकती है.
Source : IANS/News Nation Bureau