जानेमाने अभिनेता दिलीप कुमार को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बार-बार हो रहे निमोनिया को लेकर दिलीप कुमार (95) का इलाज चल रहा है. दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर, उनके पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने यह सूचना साझा की.
ट्वीट के मुताबिक, 'आपको सूचित करना चाहता हूं कि दिलीप कुमार कल (रविवार) रात अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. बार-बार हो रहे निमोनिया को लेकर उनका इलाज चल रहा है. दुआ कर रहे हैं....ट्विटर पर आपको ताजा सूचना देता रहूंगा.'
पिछले महीने भी दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अभिनेता की आत्मकथा के संकलनकर्ता उदय तारा नायर ने बताया, 'उन्हें यहां लीलावती अस्पताल में सोमवार तड़के लगभग एक बजे भर्ती कराया गया।'
नायर ने व्हाट्सएप के माध्यम से बताया, 'उनके सीने में शिकायत हो गई थी। चौथी ड्रिप के माध्यम से प्रतिरोधी दवाओं की आपूर्ति हो रही है। उनकी हालत अभी स्थिर है।'
दिलीप कुमार को पिछले महीने भी निमोनिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनकी बिगड़ती तबीयत के बावजूद नायर ने पिछले सप्ताह भी बताया था, 'उनकी हालत वैसी है जैसी इस आयु पर हो सकती है। अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ वे बेहतर दिख रहे थे।'
और पढ़ें- ICC रैंकिंग : विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह वनडे में शीर्ष पर बरकरार, धवन और कुलदीप भी टॉप-10 में
भारत के सबसे महान अभिनेताओं में से एक दिलीप कुमार 'कोहिनूर', 'मुगल-ए-आजम', 'शक्ति', 'नया दौर' और 'राम और श्याम' जैसी महान फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्मों में उन्हें आखिरी बार 1998 में फिल्म 'किला' में देखा गया था।
Source : News Nation Bureau