हिंदी सिनेमाजगत में दमदार आवाज और अपने सबसे अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले दिग्गज अभिनेता राजकुमार (Raaj Kumar) का आज जन्मदिन है. 8 अक्टूबर 1929 को पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान में जन्में राजकुमार (Raaj Kumar) का असली नाम कुलभूषण पंडित था, लेकिन अभिनय की दुनिया ने उन्हें नया नाम दिया. कम ही लोग जानते होंगे कि अभिनय के क्षेत्र में एंट्री करने से पहले राजकुमार (Raaj Kumar) मुंबई के माहिम पुलिस थाने में बतौर सब इंस्पेक्टर काम कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: अमिताभ की 'कुर्बानी' ने विनोद खन्ना को रातों रात बना दिया था स्टार
सब इंस्पेक्टर की नौकरी के दौरान ही एक दिन गश्त कर रहे राजकुमार से एक सिपाही ने कहा कि हजूर आप रंग-ढंग और कद काठी से एकदम हीरो दिखते हैं. आप अगर फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाएं तो लाखों दिलों को आसानी से जीत सकते हैं. सिपाही द्वारा कही गई इस बात ने राजकुमार की जिंदगी बदल दी.
यह भी पढ़ें: Birthday Special : ट्रेन में टॉफियां बेचने से लेकर सुपरस्टार बनने तक, ऐसा था महमूद का सफर
खबरों के मुताबिक, मुंबई के माहिम पुलिस थाने में एक बार निर्माता बलदेव दुबे पहुंचे और सब इंस्पेक्टर कुलभूषण पंडित के बातचीत के तरीके से काफी प्रभावित हुए. ये वो समय था जब फिल्ममेकर बलदेव दुबे अपनी फिल्म शाही बाजार की तैयारी कर रहे थे. बलदेव दुबे, कुलभूषण पंडित से इतने इंप्रेस हुए कि फिल्मों में काम करने का ऑफर दे दिया. इसके बाद क्या था सब इंस्पेक्टर कुलभूषण पंडित को भी सिपाही के द्वारा कही बात याद आई और उन्होंने उन्होंने नौकरी से इस्तीफा देकर निर्माता बलदेव दुबे का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. इसके बाद राजकुमार ने अपने अभिनय से हिंदी सिनेमाजगत को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. जिनमें पैगाम, वक्त, नीलकमल, पाकिजा, मर्यादा, हीर रांझा और सौदागर जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. 3 जुलाई 1996 में फिल्म जगत के राजकुमार इस रंगीन दुनिया से पर्दा कर सबको अलविदा कह गए.
Source : News Nation Bureau