दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का अंतिम संस्कार हो गया है. उनके निधन की खबर से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल बना हुआ है. एक्टर की मौत हार्ट- अटैक की वजह से हुई थी. दरअसल, सतीश अपने एक दोस्त से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. वहां अचानक उन्हें बेचैनी होने लगी और अस्पताल ले जाते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उनके पार्थिव शरीर को आज मुंबई लाने के बाद मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. उनके फैंस लगातार ये दुआ कर रहे हैं कि उनके परिवार वालों को इस बड़े से दुख से उभरने की भगवान शक्ति दे.
इस बीच सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का एक वीडिया वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अपने दोस्त सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर के सामने बैठकर रोते हुए नजर आ रहे हैं.
सतीश कौशिक ने NSD से भी पढ़ाई की -
आपको बता दें कि सतीश कौशिक का जन्म हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 13 अप्रैल 1956 को हुआ था. उन्होंने 1972 में दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया. इसके साथ ही एक्टर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और एफटीआईआई से भी पढ़ाई की, और फिल्मों में आने के लिए लगातार कोशिश करते रहे. एक्टर को पहली बार फिल्म में मौका उनके NSD के साथी सुहास खांडके की मदद से मिला. इसके बाद उन्होंने पीछे पलटकर कभी नहीं देखा.
सतीश की फिल्में -
बताते चलें कि सतीश को 'मिस्टर इंडिया', 'राम लखन', 'साजन चले ससुराल' जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने 'तेरे नाम', 'मुझे कुछ कहना है', 'मिलेंगे', 'हम आपके दिल में रहते हैं' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया. उनकी आखिरी भूमिका कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में होगी.
सतीश ने हाल ही में होली के सेलिब्रेशन (Satish Kaushik Holi) की कई सारी तस्वीरें साझा की थी, और अचानक से उनकी मौत की खबर ने फिल्म के साथ उनके हर चाहने वालों को स्तब्ध कर दिया. अभिनेता का नाम बॉलीवुड के ऐसे कलाकार में शामिल हैं, जिन्होंने कादर खान से लेकर गोविंदा और अनिल कपूर तक, बदलते समय के कई स्टार संग काम किया, जो किसी भी एक्टर के लिए बड़ी बात होगी.
यह भी पढ़ें : Satish Kaushik Death:सतीश की 10 साल की बेटी वंशिका ने शेयर किया पोस्ट, तस्वीर देख भावुक हो उठेंगे आप