एक्टर टॉम ऑल्टर कैंसर से जूझ रहे हैं, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

टॉम ने टीवी और फिल्मों के अलावा थियेटर में भी काफी लंबे समय तक काम किया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
एक्टर टॉम ऑल्टर कैंसर से जूझ रहे हैं, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

टॉम ऑल्टर (इंस्टाग्राम फोटो)

Advertisment

हिंदी फिल्मों के जाने-माने एक्टर टॉम ऑल्टर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इसकी जानकारी उनके परिवार वालों ने दी है।

67 साल के टॉम के बेटे जेमी ने अपने पिता के बारे में गलत खबरों पर निराशा जाहिर करते हुए बताया, 'टॉम हड्डियों के कैंसर से नहीं, बल्कि स्किन के कैंसर से पीड़ित हैं।' पिछले साल टॉम को इस स्थिति के कारण अंगूठा को कटवाना पड़ा था। जेमी ने कहा कि उनका परिवार इस मामले पर निजता चाहता है।

जेमी ने आगे कहा कि इस समय वह चौथे स्तर के कैंसर से जूझ रहे हैं। टॉम को पिछले हफ्ते मुंबई के सैफी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा, 'वह इस रोग से जूझ रहे हैं। वह इससे बाहर निकलने का मनोबल दिखा रहे हैं। उनका शरीर बिल्कुल ठीक तरह से काम कर रहा है। चिकित्सक इससे बहुत खुश हैं। पिछले एक हफ्ते में उन्हें शारीरिक शक्ति की उस स्थिति में लाया गया है, जहां चिकित्सक अगले दौर की चिकित्सा शुरू कर सकते हैं।' 

टॉम ने टीवी और फिल्मों के अलावा थियेटर में भी काफी लंबे समय तक काम किया है। 90 के दशक में टीवी शो 'जुनून' में गैंगस्टर केशव कलसी का किरदार लोगों ने खूब पसंद किया था।

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी ने की प्रियंका की तारीफ, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

टॉम ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हाल ही में उन्हें शॉर्ट फिल्म 'द ब्लैक कैट' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बुलाया गया था, लेकिन वह अपनी हालत की वजह से मसूरी पहुंच नहीं पाए।

बता दें कि कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी थी। लेकिन उन्होंने ना सिर्फ इस बीमारी को मात दी, बल्कि आज खुशी-खुशी जिंदगी बिता रहे हैं।

इनमें एक्ट्रेस लीजा रे, मनीषा कोईराला, गुजरे जमाने की अदाकारा मुमताज और क्रिकेटर युवराज सिंह का नाम शामिल है। वहीं हाल ही में 'पीपली लाइव' फिल्म के एक्टर सीताराम पांचाल कैंसर से जूझते हुए जिंदगी की जंग हार गए।

(IANS इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने नॉर्थ कोरिया पर लगाए प्रतिबंध

Source : News Nation Bureau

Tom Alter
Advertisment
Advertisment
Advertisment