Vicky Kaushal Net Worth: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. हम सभी जानते हैं विक्की कौशल अपने टैलेंट के दम पर स्टार बने हैं. फिल्म 'मसान' (Masaan Actor) में विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग से उन्हें सबने पहचाना था. श्वेता त्रिपाठी के साथ एक्टर की जोड़ी को भी पसंद किया गया था. इस फिल्म के बाद विक्की कौशल को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. फिल्मी दुनिया में उनके करियर की गाड़ी चल पड़ी थी. हालांकि, कम लोग ही जानते हैं कि विक्की कौशल एक स्टंटमैन (Stuntman Sham Kaushal) के बेटे हैं. चॉल में पैदा हुए विक्की कौशल का बचपन गरीबी में गुजरा है.
15 मई 1988 को मुंबई में एक चॉल में पैदा हुए विक्की आज बड़े फिल्मी स्टार हैं. उन्होंने टैलेंट के दम पर खुद को स्थापित किया है. ये विक्की कौशल की पॉपुलैरिटी और स्टारडम है कि वो आज इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी हीरोइनों के साथ काम करते देखे जाते हैं. आलिया भट्ट के साथ 'राजी' (Raazi) में उन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था. एक्टिंग में आने से पहले विक्की ने कई साल थिएटर में मेहनत की थी. इसके साथ विक्की फिल्मों में ऑडिशन देने लगे थे लेकिन उन्हें लगातार रिजेक्शन झेलने पड़े. फिर करीब 5 साल स्ट्रगल करने के बाद उन्हें 'जुबान' (Jubaan) नाम की फिल्म में एक छोटा सा रोल मिला था.
विक्की कौशल नेटवर्थ (Vicky Kausal Property)
स्टारडम के साथ-साथ विक्की कौशल की लग्जरी लाइफ भी बदल गई है. आज वो करोड़ों के मालिक हैं. एक्टर की नेटवर्थ की बात करें तो विक्की कौशल की नेट वर्थ 25 करोड़ के करीब बताई जाती है. एक फिल्म के लिए विक्की 5 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. विक्की ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं.
विक्की का लग्जरी कार कलेक्शन (Vicky Kaushal Car Collection
प्रॉपर्टी के अलावा विक्की कौशल के पास कई चमचमाती शानदार गाड़िया भी हैं. एक्टर के पास रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज GLC, BMW X5 जैसी कार का कलेक्शन भी है. शादी के बाद विक्की पत्नी कटरीना कैफ के साथ मुंबई में ओबेरॉय स्प्रिंग बिल्डिंग में रहते हैं.
विक्की ने अपने करियर में 'रमन राघन 2.0', 'लव पर स्कॉयर फीट', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' समेत अब तक 15 फिल्मों में काम किया है. 'उरी' के लिए कौशल को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. हाल में विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके,जरा बचके' (Zara hatke Zara Bachke) का ट्रेलर रिलीज हुआ है.