मसान एक्टर (Masaan Actor) विक्की कौशल (Vicky Kaushal Birthday) का आज 16 मई को जन्मदिन है. एवरेज लुक्स वाले विक्की कौशल ने अपनी दमदार एक्टिंग के बॉलवुड में खास पहचान बनाई है. फिल्मों में आने से पहले विक्की इंजीनियर थे. हालांकि, विक्की ऐसे इंजीनियर थे जिन्हें पढ़ाई करते-करते ही पता चल गया था कि वह 9 टू 5 जॉब के लिए नहीं बने हैं. जिस तरह बच्चे क्लास में बैठकर बोर होते प्लान बनाने लगते हैं...उसी तरह विक्की को भी एक इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान पता चला कि वह तो हीरो बनना चाहते हैं. यह समझ पाना मुश्किल है कि आखिर किसी को इस तरह की सिचुएशन में ऐसा आइडिया कहां से आया लेकिन दिमाग की बत्ती का क्या कहना...वह तो कभी भी जल सकती है.
फैमिली में थीं फिल्में लेकिन फिर भी नहीं था इंट्रेस्ट
विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल फिल्मों में स्टंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया करते थे...लेकिन विक्की कौशल ने कभी शुरुआत में फिल्मों में दिलचस्पी नहीं दिखाई. कॉलेज में एडमिशन लिया...इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री लेने का फैसला लिया. कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही उन्हें एक आईटी कंपनी में इंडस्ट्रियल विजिट के लिए ले जाया गया. यहां विक्की को अहसास हुआ कि उन्हें इस तरह की 9 टु 5 जॉब में कोई इंट्रेस्ट नहीं है. बल्कि वो तो फिल्मों के लिए बने हैं. बस यहीं से विक्की ने फिल्मों में अपना करियर बनाने का फैसला लिया.
किससे सीखी एक्टिंग ?
एक्टिंग के गुर सीखने के लिए विक्की कौशल ने 'किशोर नमित कपूर' की अकैडमी में एडमिशन लिया. इसके साथ ही वे मानव कौल के ग्रुप अरण्य के साथ थिएटर करने लगे. वह नसीरुद्दीन शाह के मोटले प्रोडक्शन से भी जुड़े. दो सालों में अनाउंसमेंट करने, बैकस्टेज सपोर्ट से लेकर विंग्स में खड़े रहने तक विक्की ने कई काम किए.
फिल्मों में उनके करियर की शुरुआत अनुराग कश्यप के साथ हुई. विक्की कौशल ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012)' में अनुराग कश्यप को असिस्ट किया. इसके बाद विक्की ने कश्यप प्रोडक्शन के बैनर तले बने फिल्म लव शव ते चिकन खुराना (2012), बॉम्बे वेलवेट (2015) और शॉर्ट फिल्म गीक आउट (2013) में काम किया. विक्की का पहला बड़ा ब्रेक थी फिल्म मसान (2015). विक्की इस फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को इंप्रेस कर चुके थे लेकिन बड़े स्तर पर फैन फॉलोइंग मिली 2018 में आई राजी से. इसी साल नेटफ्लिक्स पर आई लव पर स्कवेयर फुट और इसके बाद तो विक्की कौशल की एक अलग ही फैन फॉलोइंग बन गई. फिर उरी से तो उन्होंने अपनी जगह टॉप लीड स्टार्स में बना ली.
अब जल्द ही वह एक और धमाकेदार फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं. यूं तो उनकी चार फिल्में आ रही हैं लेकिन सैम मानेकशॉ पर बन रही फिल्म खासी चर्चा में है. मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में विक्की कौशल का लुक खासा इंप्रेसिव है...और शानदार परफॉर्मेंस तो होगी ही.