Advertisment

14000 फीट की ऊंचाई पर सेना के जवानों के साथ वक्त बिता रहे हैं विक्की कौशल

विक्की कौशल दो बायोपिक में नजर आएंगे जिसमें से एक में वह स्वतंत्रता सेनानी सरदार ऊधम सिंह और दूसरी 1971 युद्ध के नायक फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
14000 फीट की ऊंचाई पर सेना के जवानों के साथ वक्त बिता रहे हैं विक्की कौशल
Advertisment

अभिनेता विक्की कौशल अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सीमा पर भारतीय सेना के साथ कुछ दिन बिता रहे हैं जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं. 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राईक' के अभिनेता ने जवानों के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, "अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सीमा पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात हमारी भारतीय सेना के साथ कुछ दिन बिताने का मौका पाकर काफी खुश हूं. जय जवान, जय किसान."

अगर काम की बात करें तो एक्टर विक्की कौशल दो बायोपिक में नजर आएंगे जिसमें से एक में वह स्वतंत्रता सेनानी सरदार ऊधम सिंह और दूसरी 1971 युद्ध के नायक फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित है.

‘सरदार ऊधम सिंह’ शीर्षक फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार जबकि इसके रितेश शाह और शुभेंदू भट्टाचार्य ने लिखा है.

इसके साथ ही 'मसान' के अभिनेता पीरियड ड्रामा 'तख्त', 'भूत पार्ट वन - द हॉन्टेड शिप' में नजर आएंगे. 'भूत पार्ट वन - द हॉन्टेड शिप' का पहला पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. जिसमें वह डर के मारे चीखते हुए नजर आए.

‘सरदार ऊधम सिंह’ शीर्षक फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार जबकि इसके रितेश शाह और शुभेंदू भट्टाचार्य ने लिखा है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Vicky Kaushal sam manekshaw Udham Singh Biopic
Advertisment
Advertisment