बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी फिल्म 'उरी' की रिलीज से पहले लखनऊ पहुंचकर 2016 उरी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. विक्की ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.
विक्की ने ट्वीट कर कहा, 'उरी हमले के शहीदों के प्रति सम्मान के लिए आज लखनऊ में.'
जम्मू एवं कश्मीर के उरी स्थित सैन्य अड्डे पर 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 19 भारतीय जवान शहीद हुए थे. 11 दिन बाद भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकी ठिकानों पर सिलसिलेवार सर्जिकल स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया था.
ये भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडिस ने अनाथ बच्चों संग सेलिब्रेट किया क्रिसमस, तस्वीरें जीत लेंगी दिल
अमर उजाला द्वारा आयोजित समारोह 'जय हिंद, जय हिंद की सेना' में फिल्म के मुख्य कलाकार बहादुर सैनिकों और उनके परिवारों को श्रद्धांजलि देंगे.
आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म सितंबर 2016 में उरी हमले पर आधारित है. फिल्म में अभिनेत्री यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी.
Source : IANS