PICS: विद्या बालन ने ट्रेन में मास्टरबेट करने वाले को कुछ यूं मजा चखाया

वह दोबारा खिड़की के पास आकर बैठ गया। इस दौरान उसने अपनी पैंट की जिप खोली और हमारे सामने ही मास्टरबेट करने लगा।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
PICS: विद्या बालन ने ट्रेन में मास्टरबेट करने वाले को कुछ यूं मजा चखाया

विद्या बालन (फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस विद्या बालन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान वह नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों की घटना का जिक्र किया।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही इस खबर के अनुसार विद्या बालन ने बताया कि जब वह मुंबई के जेवियर्स कॉलेज में पढ़ती थीं और कॉलेज से अपनी सहेलियों के साथ लौट रही थीं। उस दौरान हम तीन सहेलियां लोकल ट्रेन के लेडीज कम्पार्टमेंट में बैठे थे और आपस में बातें कर रहे थे।

इस बीच मैंने देखा कि एक लड़का डिब्बे में चढ़ा। वह हमारे सामने आकर बैठ गया तो मैंने उसे कहा कि यह लेडीज कम्पार्टमेंट है। उसने कहा कि ओह, यह लेडीज है क्या। ठीक है, मैं अगले स्टेशन पर उतर जाऊंगा। वह अगले स्टेशन पर गेट पर जाकर खड़ा हो गया।

 

Thanks haa @sureshtriveni ... Mereko na yeh bhot mast laga👌. Tumhari Sulu 😉.

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on Oct 3, 2017 at 10:31pm PDT

और पढ़ें: PHOTOS: अनुष्का शेट्टी की इन तस्वीरों का टॉलीवुड के साथ बॉलीवुड भी है दीवाना

इसके बाद विद्या ने आगे बताया कि हमें लगा कि वह लड़का उतर गया है लेकिन ट्रेन चल दी और वह नहीं उतरा। वह दोबारा खिड़की के पास आकर बैठ गया। इस दौरान उसने अपनी पैंट की जिप खोली और हमारे सामने ही मास्टरबेट करने लगा। मेरे हाथ में पेपर पेड या फाइल जैसा कुछ था और मैंने उसी से उसे मारना शुरू कर दिया।

विद्या ने शो में ही बताया कि उन्होंने उस लड़के को गालियां दीं और उसे खींच कर गेट तक ले गईं। उन्होंने उसे ट्रेन से बाहर धक्का तक दे दिया। अच्छा हुआ कि स्टेशन आने वाला था वरना वह उस दिन मर ही जाता।

और पढ़ें: OMG! नागार्जुन के बेटे और सामंथा की शादी में खर्च होंगे इतने करोड़, 40 दिन तक मनेगा हनीमून

खैर, इस शो में विद्या ने अपने बीते दिनों के कुछ कड़वे पलों को साझा किया। इससे पहले भी वह कई बार मीडिया में बड़े खुलासे कर चुकी हैं।

Source : News Nation Bureau

vidya balan Tumhari Sulu
Advertisment
Advertisment
Advertisment