'तुम्हारी सुलू' की रिलीज से पहले विद्या बालन ने कहा- कलाकार के रूप में खुद को दोहराना नहीं चाहती

अभिनेत्री विद्या बालन ने एक कलाकार होने की सही परिभाषा साझा की है। उनकी आगामी फिल्म 'तुम्हारी सुल्लू' जल्द ही सिनेमा घरों में आने वाली इसमें उन्होंने एक मध्यवर्गीय महिला का किरदार निभाया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
'तुम्हारी सुलू' की रिलीज से पहले विद्या बालन ने कहा- कलाकार के रूप में खुद को दोहराना नहीं चाहती

अभिनेत्री विद्या बालन

Advertisment

अभिनेत्री विद्या बालन ने एक कलाकार होने की सही परिभाषा साझा की है। उनकी आगामी फिल्म 'तुम्हारी सुलू' जल्द ही सिनेमा घरों में आने वाली इसमें उन्होंने एक मध्यवर्गीय महिला का किरदार निभाया है।

'तुम्हारी सुलू' में अभिनय और अपनी फिल्म यात्रा के बारे में विद्या ने शुक्रवार को कहा, 'मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे प्रत्येक फिल्म में अलग-अलग भूमिकाएं निभाने का मौका मिला। मुझे लगता है कि कलाकार होने की यही सही परिभाषा है।'

और पढ़ें: PICS: विद्या बालन ने ट्रेन में मास्टरबेट करने वाले को कुछ यूं मजा चखाया

उन्होंने कहा, 'मैं कलाकार के रूप में खुद को दोहराना नहीं चाहती और जब तक हमारे पास सुरेश त्रिवेणी जैसे लेखक हैं, तब मुझे लगता है कि मैं सही हूं क्योंकि अब तक किसी ने मुझे इस तरह के किरदार में देखने की कल्पना भी नहीं की होगी। सभी फिल्म निर्माताओं ने मुझे गंभीर किरदार दिए, लेकिन उन्होंने मुझे बिल्कुल अलग रूप में देखा।'

अपने किरदार और फिल्म के बारे में पूछे जाने पर विद्या ने कहा, 'जिस तरह सुरेश त्रिवेणी (निर्देशक) ने फिल्म लिखी है, मुझे लगता है कि हर कोई खुद को इससे जोड़ सकता है। मैं खुश हूं कि मैं फिल्म में एक मध्यम वर्गीय महिला की भूमिका में हूं क्योंकि दिल से मैं अब भी मध्यम वर्गीय हूं। मैं मध्यम वर्गीय परिवार से हूं। मुझे इस पर गर्व है और इसका मुझे कोई पछतावा नहीं है।'

फिल्म 'तुम्हारी सुलू' 17 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का गाना 'बन जा मेरी रानी' पहले हिट हो चुका है। अब देखना होगा कि यह फिल्म दर्शकों के दिल में कितनी जगह बना पाती है। 

और पढ़ें: भंसाली की अगली फिल्म में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन की जोड़ी

Source : IANS

suresh triveni Vidhya Balan Tumhari Sulu
Advertisment
Advertisment
Advertisment