बॉलीवुड में जब साइज जीरो जोर पकड़ रहा था, तब अभिनेत्री विद्या बालन ने मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में अपने सुडौल फिगर से पारंपरिक बॉलीवुड हीरोइन के लुक के चलन को तोड़ दिया था। फिल्म ने रविवार को सात साल पूरे कर लिए, जिस पर विद्या भावुक हो गईं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू देने वाला पोस्ट लिखा।
विद्या ने कहा कि फिल्म ने हमेशा के लिए उनकी जिंदगी बदल दी। विद्या ने फिल्म में अडल्ट फिल्म स्टार सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था।
ये भी पढ़ें: #PriyankaNickWedding: क्रिकेट मैच और धमाकेदार संगीत की PHOTOS
39 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, 'सात साल पहले दो दिसंबर, 2011, को द 'डर्टी पिक्चर रिलीज हुई थी और इसने हमेशा के लिए मेरी जिंदगी बदल दी। लेकिन जब भी लोग मुझसे पूछते हैं कि आपने यह कैसे किया, तो मुझे नहीं पता होता कि मैं क्या कहूं। शायद इसलिए, क्योंकि मिलन ने इसे मेरे लिए आसान बना दिया था..'
विद्या ने कहा, 'उन्होंने मुझे इससे बाहर निकाला और मैं बस यही चाहती थी कि सिल्क के साथ 'न्याय' करूं और जो विश्वास एकता कपूर (निर्माता) और मिलन ने मुझमें दिखाया है, उसपर खरी उतरूं।'
उन्होंने 'पंछी की तरह आजाद महसूस' कराने के लिए मिलन का धन्यवाद किया और 1990 के हिट सिटकॉम 'हम पांच' और फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में उन्हें काम करने का अवसर देने के लिए एकता कपूर को भी धन्यवाद दिया।
Source : IANS