Vijay Deverakonda करवा कर रहेंगे अपनी फिल्म को 'फ्लॉप'! कर डाला है ऐसा काम

बॉलीवुड फिल्मों से लेकर इंडस्ट्री तक पर लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. इस बीच विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को आमिर खान का सपोर्ट करते देख लोगों ने उन्हें भी निशाने पर ले लिया. जिस पर हाल ही में उनका रिएक्शन आया है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
vijay deverakonda

विजय देवरकोंडा ने शेयर किया ऐसा ट्वीट( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड फिल्मों से लेकर इंडस्ट्री तक पर लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते लोग लगातार बॉयकॉट (Bollywood boycott trend) करने की बातें कह रहे हैं. हालांकि, जहां एक तरफ बॉलीवुड के लिए लोगों का गुस्सा बाहर आ रहा है. वहीं, साउथ के लिए लोग उतना ही प्यार दिखा रहे हैं. लेकिन इस बीच साउथ स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को आमिर खान (Vijay Deverakonda supports Aamir Khan) और उनकी फिल्म का सपोर्ट करते देख, लोगों ने उन्हें भी अपने निशाने पर ले लिया. जिसके बाद से उनकी अपकमिंग फिल्म के खिलाफ '#BoycottLiger' ट्रेंड करने लगा. वहीं, लोगों ने विजय को भी काफी खरी-खोटी सुनाई. जिस पर हाल ही में उनका (Vijay Deverakonda cryptic tweet) रिएक्शन आया है. 

बता दें कि विजय ने विरोध करने वाले तमाम सोशल मीडिया यूजर्स को जवाब देते हुए एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने (Vijay Deverakonda latest statement) लिखा, 'जब हम अपने धर्म के अनुसार काम कर रहे हैं, तो हमें किसी की भी परवाह करने की जरूरत नहीं है. हम फिर लड़ेंगे.' इसके साथ उन्होंने फायर वाला इमोजी शेयर करते हुए 'लाइगर' के हैशटैग का भी इस्तेमाल किया. विजय के इस ट्वीट पर जहां कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया. जबकि तमाम लोगों का ये कहना है कि विजय अपनी इन हरकतों से खुद की फिल्म भी फ्लॉप (Liger flop) करवाने की तैयारी में हैं. 

गौरतलब है कि विजय देवरकोंडा इस फिल्म 'लाइगर' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं. जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे (Vijay Deverakonda Ananya Panday) लीड रोल में रहेंगी. वहीं, माइक टाइसन भी फिल्म में दिखने वाले हैं. अब देखने वाली बात होगी कि क्या विजय की ये फिल्म पर्दे पर कमाल दिखा पाती है या फिर बॉलीवुड की फिल्मों की तरह इसका भी कुछ ऐसा ही हाल होता है. आपको बताते चलें कि विजय ने बीते दिनोंद आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के खिलाफ चलाए जा रहे बॉयकॉट ट्रेंड (Vijay Deverakonda on LSC boycott) पर बात की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि जब आप किसी फिल्म को बॉयकॉट करने का फैसला करते हैं, तो ये केवल उसमें काम करने वाले स्टार पर नहीं, बल्कि तमाम क्रू मेंबर्स समेत अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डालता है. जिसके बाद से लोग देवरकोंडा से भी नाराज नज़र आ रहे हैं. 

karan-johar Vijay Deverakonda Liger boycott liger vijay deverakonda movies
Advertisment
Advertisment
Advertisment