Advertisment

Tamannah-Vijay : तमन्ना पर प्यार लुटाते दिखे विजय वर्मा, वायरल हुईं इंस्टाग्राम पोस्ट

विजय वर्मा ( Vijay Varma) ने हाल ही में तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) की सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 के लिए उनको चीयर किया है, जिसके बाद दोनों ही सुर्खियों में हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
83838

Tamannah-Vijay( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

रूमर्ड कपल तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) और विजय वर्मा ( Vijay Varma) इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हालांकि दोनों के बीच क्या है ये किसी को नहीं पता है. नाही रूमर्ड कपल ने कोई आधिकारिक पुष्टि की है. दोनों के रिलेशन के बारे में अफवाहें तब से चल रही हैं, जब दोनों को कथित तौर पर गोवा में एक साथ नए साल 2023 की शुरुआत करते हुए देखा गया था. वहीं इससे पहले, उन्हें दिसंबर 2022 में दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट में भी एक साथ देखा गया था. पिछले कुछ महीनों से दोनों कई बार एक साथ नजर आ चुके हैं, जिससे इनकी डेटिंग की अफवाहें और तेज हो गईं हैं.

publive-image

publive-image

publive-image

विजय वर्मा इंस्टा स्टोरी - 

लेकिन इस बार उनके खबरों में आने की वजह बेहद खास है. दरअसल, विजय वर्मा ने लस्ट स्टोरीज 2 की गर्ल्स पार्टी को चीयर किया है, जिसमें तमन्ना भाटिया अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी. लस्ट स्टोरीज 2 का जल्द ही नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा, और इससे पहले, एंथोलॉजी फिल्म में एक्टिंग करने वाली एक्ट्रेस- कोंकणा सेन शर्मा, मृणाल ठाकुर, काजोल, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, अमृता सुभाष और तिलोत्तमा शोम- एक मैगजीन के कवर की शोभा बढ़ा रही हैं.

कवर पर 'सात अजूबे' लिखा हुआ था. इस कवर को साझा करते हुए, विजय वर्मा ने लिखा, '#LustStories2 की प्यारी लेडीज' उन्होंने उन सभी को टैग भी किया और दिल के इमोजी भी शेयर किए. 

इसके अलावा एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में विजय ने मजाकिया अंदाज में कहा, '@netflix_in 8वां वंडर बनने के लिए साइन अप करने की प्रक्रिया क्या है? एक दोस्त के लिए पूछ रहा हूं.'

तमन्ना का जवाब - 

विजय की स्टोरी का जवाब देते हुए तमन्ना ने उनकी स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा, 'क्या आपको @netflix_in के साथ 8 प्रोजेक्ट पसंद नहीं हैं,' दोनों का पोस्ट सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. लोग उसपर अपना रिएक्शन भी शेयर कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : Aaliya Siddiqui: 'काश वो मुझे पहले मिले होते..' नवाजुद्दीन की पत्नी ने मिस्ट्री मैन को लेकर किए ऐसे खुलासे

Vijay Varma Tamannah Bhatia Lust Stories 2 Lust Stories tamannaah bhatia vijay varma rumoured relationship
Advertisment
Advertisment