बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) तो आपको याद ही होगी, जिसने हाल ही में अपने 7 साल (7 Years of Bajrangi Bhaijaan) पूरे किए हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. दर्शकों को सलमान की ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आयी थी. आपको बता दें कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट एसएस राजामौली (Bajrangi Bhaijaan SS Rajamouli) को इतनी ज्यादा पसंद आयी थी कि वो इसे डायरेक्ट करना चाहते थे. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. इस बात का खुलासा हाल ही में हुआ है. जिस बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं.
इस बारे में एसएस राजामौली के पिता विजयेंद्र (SS Rajamouli Vijayendra) ने एक इंटरव्यू में खुद बताया. जिसमें उन्होंने बताया कि इससे पहले वो सलमान भाई को कहानी (Vijayendra Bajrangi Bhaijaan) सुनाते, उन्होंने इसे अपने बेटे को सुनाया और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. जिसके बाद फिल्ममेकर विजयेंद्र ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट अपने पास रखनी चाहिए. जिस पर राजामौली ने उन्हें उसे देने के लिए कहा था.
इसके अलावा इंटरव्यू (Vijayendra interview) के दौरान जब फिल्म के सीक्वल (Bajrangi Bhaijaan sequel) को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि ये 8-10 साल के गैप में शुरू होगी और ये फिल्म इसके पहले पार्ट से कम नहीं होने वाली है. इस बारे में जानकर फैंस सीक्वल के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अब देखना ये होगा कि मुन्नी तो अपने घर पहुंच गई, तो अब अगले पार्ट में दर्शकों को क्या देखने को मिलता है.
खैर, बात कर ली जाए सलमान खान के वर्कफ्रंट (Salman Khan upcoming movies) की तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाले हैं. जिनमें 'लाल सिंह चड्ढा', 'गॉड फादर', 'किक 2', 'नो एंट्री 2', 'इंशाल्लाह', 'रघु राजा राम', 'वॉन्टेड 2', 'डांसिंग डैड', 'कभी ईद कभी दीवाली' और 'टाइगर 3' का नाम शामिल है. दर्शकों को एक्टर की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. वे अक्सर फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते रहते हैं.