बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के पिता को मिले धमकी भरे पत्र मामले में हर दिन नया खुलासा हो रहा है. बात बॉलीवुड के सुपरस्टार की है इसलिए मुंबई की क्राइम ब्रांच एक्शन में है और बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली पहुंची थी. जहां कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई घंटों पूछताछ की गई. लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैद है. इस मामले में अब खबर आ रही है कि सलमान को धमकी किसी और ने नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही दी थी. सलमान और उनके पिता को विक्रम बराड़ के कहने पर धमकी दी गई.
यह भी पढ़ें: Mahima Chaudhary को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, दर्दभरी कहानी सुनकर पसीज जाएगा आपका दिल
बता दें कि विक्रम बराड़ बिश्नोई का असोसिएट है और इस समय कनाडा में है. विक्रम बराड़ पर भारत में 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक, मुंबई में सलमान खान को धमकी देने के लिए तीन लोग मुंबई आए थे, जो यहां आकर सिद्धेश कांबले उर्फ सौरभ महाकाल से मिले. मुंबई क्राइम ब्रांच की सौरभ महाकाल संग चली करीब 6 घंटे की पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए. सौरभ महाकाल ने बताया कि गैंग ने पब्लिसिटी के लिए सलमान खान को धमकी दी थी.
बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान (Salman Khan) को मिली धमकी के बाद पुलिस एक्टिव है और एक के बाद एक कनेक्शन जोड़ते हुए दिन-रात अपराधियों और संदिग्धों को पकड़ रही है. कोर्ट ने सिद्धेश कांबले उर्फ सौरभ महाकाल को 20 जून तक के लिए पुणे पुलिस की रिमांड में भेज दिया है.