Advertisment

वॉशरूम के बाहर Vikrant Massey की किस्मत ने दी दस्तक, फिर ऐसे बने एक्टर

हाल ही में रिलीज हुई 'लव हॉस्टल' (Love Hostel) में आशिक का किरदार निभाने वाले विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) अब सुर्खियों में रहने वाले कलाकार बन गए हैं. लेकिन फिलहाल वो अपने डेब्यू रोल के चलते चर्चा में हैं, जो उन्हें वॉशरूम के बाहर मिला था.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
vikrant massey

विक्रांत मेसी को ऐसा मिला पहला ब्रेक( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

हाल ही में रिलीज हुई 'लव हॉस्टल' (Love Hostel) में बॉबी देओल (Bobby Deol) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) के अपोजिट किरदार निभाने वाले विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) अब सुर्खियों में रहने वाले कलाकार बन गए हैं. वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के चलते तो चर्चा में रहते ही हैं. लेकिन फिलहाल विक्रांत अपने डेब्यू रोल (Vikrant Massey debut role) के चलते सुर्खियों में हैं. जो उन्हें वॉशरूम के बाहर मिला था. जी हां, वॉशरूम के बाहर उनकी किस्मत ने दस्तक दी थी. जिसके बाद ही वो आज इस मुकाम पर पहुंचे. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद ही किया है.

विक्रांत ने अपने एक हालिया इंटरव्यू (Vikrant Massey interview) में उस समय को याद किया, जब वह मुंबई में एक रेस्तरां के वॉशरूम की लाइन में थे और उन्हें एक शो के लिए संपर्क किया गया था. एक्टर ने बताया, "मैं वॉशरूम की कतार में खड़ा था और एक महिला मेरे पास आई. उन्होंने पूछा, 'क्या आप एक्टिंग करेंगे? जिसके बाद मैंने उनसे बात की और उन्होंने मुझे अपने ऑफिस आने के लिए कहा. जब मैं वहां गया, तो उन्होंने कहा कि मुझे हर एपिसोड के हिसाब से 6000 रुपये का भुगतान किया जाएगा और मुझे एक महीने में 4 एपिसोड करने हैं. जिस पर मैंने तुरंत काउंट किया, 24,000 हो रहे थे. मैंने कहा ठीक है. मैं हमेशा से एक्टर बनना चाहता था. ऐसा नहीं था कि मैंने पैसे के बारे में सुना और उस पर कूद पड़ा. मुझे लगा कि इस तरह मैं काम भी सीख सकता हूं.”

खैर, अगर बात कर ली जाए विक्रांत (Vikrant Massey upcoming movies) के वो आने वाले दिनों में फिल्म 'मुंबईकर' (Mumbaikar) में दिखने वाले हैं. जिसमें उनके साथ साउथ स्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी लीड रोल में होंगे. संतोष सिवन के निर्देशन में बन रही ये मूवी तमिल फिल्म 'माननगरम' की रीमेक है. दर्शकों को एक्टर की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इसके पहले विक्रांत कई शानदार फिल्मों में दिख चुके हैं. जिनमें 'दिल धड़कने दो', 'अ डेथ इन द गुंज', 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'लव हॉस्टल' का नाम शामिल है.

Vikrant Massey Vikrant Massey debut role Vikrant Massey first salary Vikrant Massey love hostel Vikrant Massey dhoom machao dhoom love hostel Vikrant Massey mumbaikar
Advertisment
Advertisment
Advertisment