सिंगर व म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में मशहूर सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) पर दिए गए बयान के ऊपर अपना रिएक्शन दिया है.
विशाल ददलानी ने कंगना के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोई इतना अज्ञानी कैसे हो सकता है? यह विशेषाधिकार की आवाज है, जो यह दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि वह आम आदमी से कितनी बेहतर हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर भारतीय प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से टैक्स का भुगतान करता है. प्रत्येक लेनदेन पर जीएसटी लगाया जाता है. अमीर को यह सोचना बंद कर देना चाहिए कि वो कितना स्पेशल है!'
यह भी पढ़ें: Christmas Day: मौनी रॉय बनीं सांता क्लॉज, Instagram पर शेयर की PHOTO
How ignorant can one be? This is the voice of privilege, trying to show how much better than the common man she is.
FYI, EVERY indian pays tax, either directly or indirectly. GST is levied on each transaction! The rich need to stop thinking they are special! https://t.co/5zkRvvi4Xa
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) December 24, 2019
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़-फोड़ को लेकर टिप्पणी की थी. इसकी वजह से कंगना अब लोगों के निशाने पर आ गई हैं.
विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही विशाल ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'और कोई कितना भी टैक्स दे या न दे. किसी को भी संपत्ति को नष्ट करने का अधिकार नहीं है, चाहे वह सार्वजनिक हो या निजी. न ही किसी अधिकारी को शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हिंसक हमले करने या उन्हें रोकने का अधिकार है.'
And irrespective of how much tax anyone pays or doesn't...nobody has the right to destroy property, whether public or private. Nor does any authority have the right to violently attack or detain peaceful protesters. https://t.co/5Li5wvFpbj
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) December 24, 2019
बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा टैक्स को लेकर की गई टिप्पणी पर उनकी निंदा की थी. मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना हर स्थिति में गलत है. यह मानवता और कानून के खिलाफ है..लेकिन यह देश सिर्फ तीन फीसदी लोगों के कर पर आश्रित नहीं हैं. देश का हर व्यक्ति कर देता है, एक दिहाड़ी मजदूर से लेकर अरबपति तक.'
यह भी पढ़ें: CAA पर आया सैफ अली खान का रिएक्शन, कहा- हालात को लेकर चिंतित हूं
हिंसा और पब्लिक प्रोपर्टी को नुक़सान पहुँचाना तो हर हाल में ग़लत है, यह इंसानियत और क़ानून दोनो के ख़िलाफ़ है. ..
पर यह देश सिर्फ़ 3% लोगों के टैक्स पर dependent नहीं है. एक सामान्य नौकरीपेशा, यहाँ तक कि एक दिहाड़ी मज़दूर से लेकर अरबपति तक, देश में हर आदमी टैक्स देता है. 1/3 https://t.co/nCHv3tnX4e— Manish Sisodia (@msisodia) December 24, 2019
गौरतलब है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि भारत में सिर्फ कुछ लोग कर भुगतान करते हैं, जबकि बाकी लोग उन पर निर्भर हैं. बुनियादी अर्थशास्त्र को लेकर उन्हें सबक देते हुए दिल्ली के वित्तमंत्री ने उनसे कहा कि कोई दिहाड़ी मजदूर प्रत्यक्ष कर भले ही नहीं देता है, लेकिन अप्रत्यक्ष कर का भुगतान वह भी करता है.
अपनी अपकमिंग फिल्म 'पंगा' के ट्रेलर लॉन्च पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा, 'हम अभी भी स्वतंत्रतापूर्व काल में हैं, जहां हमारा देश बंधन में है और लोगों ने हमें बल से या बंदूक से बंधक बना लिया है. शांतिपूर्ण लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, देश को बंद कर रहे हैं या कर नहीं दे रहे हैं.'
Source : News Nation Bureau