फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को यूएई और सिंगापुर में सेंसर की मंजूरी मिल गई है. फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है. विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट में लिखा, 'यह बहुत बड़ी जीत है कि हमारी फिल्म को यूएई के सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. रेटेड 15 प्लस के साथ यह फिल्म बिना किसी कट के 7 अप्रैल को रिलीज होगी. अब सिंगापुर की बारी है.'
यह भी पढ़ें: मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu के बढ़े वजन की वजह है ये बीमारी
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने आगे लिखा, 'भारत में, कुछ लोग इसे इस्लामोफोबिक कह रहे हैं, लेकिन एक इस्लामिक देश ने 4 सप्ताह की जांच के बाद इसे 0 कट और 15 साल से ऊपर के दर्शकों के लिए पारित किया है, जबकि भारत में यह 18 प्लस है.' फिल्म कश्मीर में साल 1990 में घटी वास्तविक घटनाओं को दर्शाती है, जहां पाकिस्तान के समर्थन से इस्लामी अलगाववादियों द्वारा एक सांप्रदायिक अभियान शुरू किए जाने के बाद कश्मीरी पंडितों को मारा गया, प्रताड़ित किया गया और अपनी जमीन से भागने के लिए मजबूर किया गया. इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, भाषा सुंबली और चिन्मय मांडलेकर अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं.