फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) 11 मार्च को रिलीज हुई थी, लेकिन अब तक फिल्म सुर्खियों में है और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने फिल्म को लेकर कहा था कि फिल्म की स्क्रीनिंग क्लियर ही नहीं होनी चाहिए थी. वहीं अब शरद पवार के बयान पर रिएक्शन देते हुए फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि वो शरद पवार की बात सुनकर हैरान हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: Yuzvendra Chahal की पत्नी ने दिखाया शूटिंग से मैच तक का सफर
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं शरद पवार जी और उनकी आदरणीय पत्नी से अभी कुछ दिन पहले एक फ्लाइट में मिला, उनके पैर छुए और उन दोनों ने मुझे और पल्लवी जोशी को फिल्म के लिए बधाई दी और अपना आशीर्वाद दिया. मीडिया के सामने उन्हें क्या हुआ पता नहीं. इस हिपोक्रेसी के बावजूद, मैं उनका सम्मान करता हूं.'
विवेक अग्निहोत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'माननीय शरद पवार जी, भारत जैसे गरीब राष्ट्र में आपके हिसाब से एक राजनेता के पास अपनी क़ाबिलियत से कमायी, ज़्यादा से ज़्यादा कितनी संपत्ति होनी चाहिए? भारत में इतनी ग़रीबी क्यों है, यह आपसे बेहतर कौन जनता है. ईश्वर आपको लम्बी आयु दे, सदबुद्धि दे.' बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' को यूएई और सिंगापुर में सेंसर की मंजूरी मिल गई है. यूएई और सिंगापुर में फिल्म बिना किसी कट के 7 अप्रैल को रिलीज होगी.