विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की रिलीज के इतने समय बाद भी लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. जिन्होंने ये फिल्म देख ली है, वो उनकी और फिल्म के सभी कलाकारों की सराहना कर रहे हैं, जबकि जिन्होंने अभी तक नहीं देखी है वो फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं. इस बीच हाल ही में खबर आ रही है कि विवेक अग्निहोत्री अब फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' (The Delhi Files) पर काम करने जा रहे हैं. जाहिर है 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के बाद दर्शक 'द दिल्ली फाइल्स' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में विवेक अग्निहोत्री का एक बयान लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि बीते 15 अप्रैल को विवेक अग्निहोत्री ने एक पोस्ट (Vivek Agnihotri latest post) शेयर करते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' की जानकारी दी थी. जिसमें विवेक को हाथ जोड़े और तिलक लगाए खड़ा देखा जा सकता है. वहीं, इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं #TheKashmirFiles से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं. पिछले 4 वर्षों से हमने पूरी ईमानदारी के साथ बहुत मेहनत की है. हो सकता है कि मैंने आपके इमोशन्स को ठेस पहुंचाई हो, लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के साथ किए गए नरसंहार और अन्याय के बारे में लोगों को जागरूक करना जरूरी था. मेरे लिए एक नई फिल्म पर काम करने का समय आ गया है.'
Chennai | Delhi files will tell you lots of truth about Tamil Nadu also. It's not about Delhi, it just showed how Delhi has been destroying 'Bharat' for so many years...: Film director Vivek Agnihotri pic.twitter.com/ly4xXyuZCP
— ANI (@ANI) April 17, 2022
जिसके बाद हाल ही में उन्होंने 'द दिल्ली फाइल्स' (Vivek Agnihotri on The Delhi Files) पर बात करते हुए कहा, 'दिल्ली फाइल्स आपको तमिलनाडु के बारे में भी बहुत कुछ सच बताएगी. यह केवल दिल्ली के बारे में नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि दिल्ली कितने सालों से 'भारत' को नष्ट कर रही है.' बता दें कि उन्होंने ये बयान न्यूज एजेंसी एएनआई को दिया है. इसके अलावा भी उन्होंने अपने बयान में बहुत कुछ कहा.
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri on congress) ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले उन्होंने इसे बनाया, फिर खत्म किया. जिसके बाद कई मासूमों की जान ली और इन सब पर पर्दा डाल दिया. उनके साथ कोई न्याय नहीं हुआ, इससे बुरा क्या हो सकता है. उन्होंने कहा, '1984 भारतीय इतिहास का एक काला अध्याय है. जिस तरह से पंजाब आतंकवाद की स्थिति को संभाला गया, वह अमानवीय था और यह विशुद्ध रूप से वोट बैंक की राजनीति थी. और इसीलिए पंजाब में कांग्रेस पार्टी द्वारा आतंकवाद की खेती की गई थी.'