Advertisment

मोदी की बायोपिक पर विवेक ओबराय ने कहा : 'वे हमें रोक नहीं सकते'

फिल्म के मुख्य अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने शनिवार को कहा कि कड़े विरोध के कारण रिलीज में विलंब उन्हें रोक नहीं पाएगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मोदी की बायोपिक पर विवेक ओबराय ने कहा : 'वे हमें रोक नहीं सकते'

विवेक ओबराय (फाइल फोटो)

'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक के निर्माताओं द्वारा चुनाव नियमों के उल्लंघन को लेकर विवाद के बीच फिल्म के मुख्य अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने शनिवार को कहा कि कड़े विरोध के कारण रिलीज में विलंब उन्हें रोक नहीं पाएगा. बायोपिक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे विवेक ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज के बारे में बात करते हुए एक वीडियो साझा किया है.

Advertisment

उन्होंने कहा है, 'हमने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' बनाने के लिए जी-जान से प्रयास किया है, जिसे हम आपके साथ पांच अप्रैल को साझा करना चाहते थे, लेकिन कुछ लोग हमें मुश्किल भरे वक्त में ले आए, जिसके कारण हम ऐसा नहीं कर सके..हम प्रयास कर रहे हैं कि हम 11 अप्रैल को आपको फिल्म दिखाएं.'

42 वर्षीय अभिनेता ने न्याय देने के लिए भारतीय न्यायपालिका और अपना समर्थन देने के लिए दर्शकों का धन्यवाद किया.

उन्होंने कहा, 'सोमवार को हमें सर्वोच्च न्यायालय ले जाया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि हमें वहां भी आशीर्वाद और समर्थन मिलेगा..मैं और मेरी टीम आपके समर्थन से मिले साहस के लिए आपका धन्यवाद करना चाहेगी..हम इस वक्त अकेला महसूस कर रहे हैं..जब आप हमें आशीर्वाद और समर्थन दे रहे हैं..हम मजबूत महसूस कर रहे हैं.'

Advertisment

इसे भी पढ़ें: यूपी के इस गांव में नहीं पहुंचा विकास, चुनाव का करेंगे सामूहिक बहिष्कार

विवेक ने कहा कि कड़ा विरोध उन्हें और निर्माताओं को रोक नहीं सकता.

उन्होंने कहा, 'हमारी तारीख में विलंब के बाद भी हम अडिग हैं. सर्वोच्च न्यायालय के कई प्रसिद्ध वकीलों सहित हमारे खिलाफ कई शक्तिशाली लोग खड़े हैं. लेकिन हमें पता है कि वे विलंब करा सकते हैं, लेकिन हमें रोक नहीं सकते.'

Advertisment

विवेक ने वीडियो डालने से कुछ क्षण पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी ट्वीट किया.

उन्होंने कहा, 'प्रिय राहुल गांधी जी क्या आप सोमवार सुबह सर्वोच्च न्यायालय में अपने सहयोगी साझेदार लालू प्रसाद जी की आत्मकथा को भी रोकने का प्रयास करेंगे? या फिर आप हमारी ही फिल्म के पीछे पड़े हैं?'

Source : IANS

Modi Biopic rahul gandhi Vivek Oberoi
Advertisment
Advertisment