दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की मां को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती
म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान (Wajid Khan) ने सोमवार तड़के दिल का दौरा पड़ने के कारण दम तोड़ दिया. 42 वर्षीय गायक-संगीतकार वाजिद खान (Wajid Khan) को दिल और किडनी संबंधी बीमारियों के साथ ही कथित तौर पर कोविड-19 से संक्रमित थे
संगीतकार वाजिद खान (Wajid Khan) के निधन के एक दिन बाद खबर आई है कि उनकी मां रजीना खान भी कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. संगीतकार साजिद-वाजिद (Sajid-Wajid) की जोड़ी ने कई फिल्मों में संगीत दिया है.
इस खबर की पुष्टि करते हुए शदाब फरीदी नामक एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया, 'हां, जांच में वह कोविड-19 पॉजिटिव निकली हैं, वास्तव में वह अपनी हमेशा देखभाल करने वाले डोमेस्टिक हेल्प के साथ कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. वह सुराणा अस्पताल में भर्ती हैं, जहां वाजिद भाई भर्ती थे. दोनों में मामूली लक्षण हैं और दोनों की सेहत स्थिर है और डॉक्टर ने कहा है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दोनों की हालत बहुत खराब नहीं है. हालांकि, दोनों को कोरोना पॉजिटिव निकलने की वजह से अस्पताल में रहना होगा.'
फरीदी ने कहा कि दोनों को अस्पताल में एक सप्ताह रहना होगा और फिर क्वारंटीन में रहना होगा. म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान (Wajid Khan) ने सोमवार तड़के दिल का दौरा पड़ने के कारण दम तोड़ दिया. 42 वर्षीय गायक-संगीतकार वाजिद खान (Wajid Khan) को दिल और किडनी संबंधी बीमारियों के साथ ही कथित तौर पर कोविड-19 से संक्रमित थे. साजिद-वाजिद का सलमान खान के साथ गहरा और खास रिश्ता रहा है, साथ ही वे दोनों अभिनेता के करीबी दोस्त भी थे. सलमान ने ही उन्हें अपने होम प्रोडक्शन 'प्यार किया तो डरना क्या' से बॉलीवुड में साल 1998 में ब्रेक दिया था. उस फिल्म में साजिद-वाजिद ने 'तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त है' को कंपोज किया था.