मुम्बई की अँधेरी कोर्ट ने अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ गैर जमानती अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। उन पर फिल्म निर्माता शकील नूरानी को धमकी देने का आरोप है। यह मामला लंबे समय से कोर्ट में चल रहा था।
कोर्ट ने पहले भी संजय दत्त के खिलाफ समन जारी किया था। मामला 2002 का है जब शकील नूरानी ने संजय दत्त को अपनी मल्टी स्टार फिल्म 'जान की बाजी' के लिए 50 लाख रुपये दे कर साइन किया था।
और पढ़ें: अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्म 'दंगल' के चीनी प्रीमियर में लेंगे भाग
संजय ने फिल्म की शूटिंग भी की ,लेकिन फिल्म बीच में ही छोड़ दी, जिस वजह से शकील को 5 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा। जब शकील ने संजय दत्त को कई बार कांटेक्ट किया तब संजय ने नूरानी को जान से मारने की धमकी दी और अंडरवर्ल्ड से धमकियाँ भी दिलवाई।
सर्वोच्च न्यायालय ने 1993 में मुंबई पर आतंकवादी हमले के दिनों के दौरान लाइसेंस के बिना अवैध हथियारों को रखने के जुर्म में अरेस्ट वारंट जारी किया था।
और पढ़ें: कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के बाद अली असगर और चंदन प्रभाकर को भी किया ट्विटर पर अनफॉलो
Source : News Nation Bureau