उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अयोध्या पर आधारित अपनी फिल्म 'रामजन्मभूमि' का दूसरा पोस्टर गुरुवार को जारी कर दिया है।
पोस्टर जारी करते हुए वसीम रिजवी ने न सिर्फ अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की बात दोहराई, बल्कि इस फिल्म के चलते टाइगर मेमन के भाई अब्दुल मेमन एवं अन्य कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा खुद को मिल रही धमकियों का भी जिक्र किया।
फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने भी इन धमकियों की वजह से अपने परिवार के खौफजदा होने और परिवार को नेपाल शिफ्ट करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें: क्या रिटायर होने जा रही हैं 'सुरों की मल्लिका' लता मंगेशकर? यहां पढ़ें उनका जवाब
जानकारी के मुताबिक, फिल्म के ट्रेलर में ढांचा गिराए जाने के बाद हुई फायरिंग, उसमें कार सेवकों के मारे जाने, तीन तलाक, हलाला सहित कई बातों को दिखाया गया है।
इस फिल्म पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। साथ ही निर्देश भी दिया कि सेंसर बोर्ड से पास कराए बिना फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सकता है।
Source : News Nation Bureau