पश्चिम बंगाल में फिल्म वितरकों ने सिनेमा मालिकों के चार राज्यों में पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्में रिलीज नहीं करने के फैसले को गलत ठहरा है। उन्होंने कहा, 'इस फैसले से प्रोडक्शन हाउस और प्रोड्यूसर को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।'
पश्चिम बंगाल के वितरकों ने कहा, 'हालांकि वे सही हैं और अगर वह भविष्य में पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाते हैं, तो हम उनके फैसले के साथ हैं।
आपको बता दें कि 'द सिनेमा ऑनर्स एक्ज़िबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया'(COEAI) ने ये फ़ैसला किया है कि ‘ए दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ जैसी वो तमाम फिल्म जिसमें पाकिस्तानी कलाकार हैं उन्हें महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और कर्नाटक में नहीं दिखाया जायेगा।
प्रिया सिनेमा और बायोस्कोप मल्टीप्लेक्स के मालिक अरिजीत दत्ता ने कहा हमारा मानना है कि यह फैसला बहुत ही गलत है। अगर आप इन फिल्मों की स्क्रीनिंग पर पूरी तरह से रोक लगाते हैं, तो इससे प्रोडक्शन हाउस और प्रोड्यूसर को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।
Source : News Nation Bureau