Advertisment

भाभी ऐश्वर्या राय पर आखिर ये क्या बोल गई ननद श्वेता बच्चन ?

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) कितनी बड़ी स्टार हैं इस बात को तो सभी जानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है वो एक अच्छी वाइफ ,भाभी , बहू और एक अच्छी मां भी हैं. उन्हें हर कोई पसंद करता है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
bachhan

Shweta Bachchan( Photo Credit : @ShwetaBachchanInstaId)

Advertisment

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)कितनी बड़ी स्टार हैं इस बात को तो सभी जानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है वो एक अच्छी वाइफ ,भाभी , बहू और एक अच्छी मां भी हैं. उन्हें हर कोई पसंद करता है. लेकिन उनकी ननद के द्वारा कही गई एक बात लोगों के मुद्दा बनाने का कारण बन गई हैं. हालांकि वो बात उन्होंने मजाक में कही थी, जिसका अब लोग मजाक बना रहे हैं.  भाभी को लेकर कही बात अब ननद रानी पर भारी पड़ गई है, जबकि ये सब बात श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने मजाक के दौरान कही थी. तो जानते हैं आखिर भाभी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)और श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan)के बीच कैसा रिश्ता है.  वैसे तो ऐश्वर्या एक परफेक्ट बहू और मां हैं. ये भा जान लेते हैं वो ननद कैसी हैं? 

यह भी जानिए -  रश्मिका मंदाना ने किया खुलासा,अगर ना आती फिल्मों में तो संभालती पापा का बिजनेस

बताते चले कि यह वाकया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है वो वीडियो कॉफी विद करण के उस एपिसोड का जब श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और अभिषेक बच्चन शो पर पहुंचे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि करण जौहर और श्वेता बच्चन के बीच रैपिड फायर राउंड चल रहा है. इसी दौरान श्वेता से ऐश्वर्या के बारे में पूछा गया तब उन्होंने उनकी ऐसी आदतों के बारे में बताया जो उन्हें बिलकुल पसंद नहीं हैं. श्वेता ने कहा कि, मुझे उनकी एक आदत बिल्कुल पसंद नहीं आती, वह ये कि ऐश्वर्या कभी भी कॉल और मेसेजेस का पलटकर जवाब नहीं देती हैं. साथ ही उनका टाइम मैनेजमेंट भी खराब है. बताते दें, श्वेता बच्चन ने भाभी  ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की तारीफ करते हुए कहती हैं कि वो सेल्फ-मेड मजबूत महिला होने के साथ-साथ एक अच्छी मां, बहू और भाभी हैं. शो के दौरान शिकायतों और तारीफों का यह सिलसिला मजाक मस्ती में हुआ था,  लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने तो इस बात का मजाक बना दिया है. 

Aishwarya Rai Shweta Bachchan Shweta bachchan viral news
Advertisment
Advertisment