जब अमिताभ ने करीना के जख्मों पर लगाया मरहम, फिर क्या हुआ जानें

अमिताभ ने शुक्रवार को यह तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें करीना के पैरों पर मरहम लगाते हुए दिखाया गया है

अमिताभ ने शुक्रवार को यह तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें करीना के पैरों पर मरहम लगाते हुए दिखाया गया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
जब अमिताभ ने करीना के जख्मों पर लगाया मरहम, फिर क्या हुआ जानें

अमिताभ बच्चन और करीना कपूर (फाइल फोटो)

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक फोटो साझा किया है, जिसमें वह 1983 में आई अपनी फिल्म पुकार के सेट पर चोटिल हुईं अभिनेत्री करीना कपूर के पैरों पर मरहम लगाते हुए दिख रहे हैं. करीना की उम्र उस समय तीन साल की थी और वह अपने पिता रणधीर कपूर के साथ फिल्म के सेट पर पहुंची थीं. रणधीर भी अमिताभ के साथ उस फिल्म का हिस्सा थे.अमिताभ ने शुक्रवार को यह तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें करीना के पैरों पर मरहम लगाते हुए दिखाया गया है.

Advertisment

फिल्म पुकार की सेट पर अपने पिता के साथ पहुंचीं करीना

अमिताभ ने उस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को लेकर लिखा, "यह करीना कपूर हैं, जो फिल्म पुकार की सेट पर अपने पिता के साथ पहुंची थीं. उनके पैरों में चोट लग गई थी और तब आपके इस नाचीज ने उस पर मरहम लगाया था और पट्टी की थी. 36 साल की करीना और अमिताभ ने 'कभी खुशी कभी गम', 'देव' और 'सत्याग्रह' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

Source : IANS

Kareena Kapoor Amitabh Bachchan pukar movie randhher kapoor megaster bollywood
Advertisment