बॉलीवुड में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाले एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का आज जन्म दिन है. एक्टर के लिए आज एक बड़ा दिन है. क्योंकि आज उनका जन्मदिन है. बिहार में जन्में मनोज कब मुबंई की शान बन गए ये किसी को पता नहीं चला. एक्टर के 6 भाई बहनों हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के चलते सभी के दिल में एक अहम जगह बनाई. एक्टर आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्हें बॉलीवुड में अपना नाम बनाने के लिए बड़ा संघर्ष किया. फिल्मों में एक्टर अपनी एक्टिंग से जान डाल देते हैं, ऐसा हम नहीं कह रहे ऐसा दर्शकों का कहना है.
यह भी जानिए - ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद टूट गए थे विवेक ओबरॉय, फिर शुरू कर दिया था ये काम
आपको बता दें, मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का नाम हिंदी फिल्मों के पॉपुलर एक्टर मनोज कुमार के नाम पर पड़ा था. इनके पिता ने जब पंडित जी से इनकी कुंडली दिखाई तो ग्रहों की स्थिति को देखते हुए पंडित जी ने भविष्यवाणी की कि ये बच्चा या तो नेता बनेगा या अभिनेता. जिस भी दिशा में जाएगा परिवार का नाम रोशन करेगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही मनोज को बचपन से ही उन्हें फिल्मों में काम करने का शौक था. वहीं अमिताभ बच्चन की फिल्म 'जंजीर' को देखने के बाद उन्होंने फैसला कर लिया कि वो एक्टर ही बनेंगे. इसी के बाद से उन्होंने जीतोड़ मेहनत करके अपना सपना पूरा भी किया. आज वो (Manoj Bajpayee) बॉलीवुड के जाने - माने एक्टर में से एक हैं.