सुनील दत्त को जब पहली बार नरगिस को कैंसर होने का पता चला तो उन्होंने होश लगभग खो दिया थे. ये उन के लिए सदमे की तरह था. वो खुद को पूरी तरह भूल गए थे.ना भूख लगती थीना प्यास.आंखों से नींद गायब हो चुकी थीवे सिर्फ कॉफी पर जिंदा थे.वे तुरंत नरगिस को लेकर अमेरिका पहुंचे और न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में दाखिल करा दिया.कुछ दिनों तक इलाज हुआ. लेकिन नरगिस अचानक कोमा में चली गईं. कहते हैं कि पत्नी के कोमा में जाते ही सुनील दत्त बदहवाश हो गए और अस्पताल की नंगे पैर परिक्रमा करने लगे.
डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर बंद करने की सलाह दी. डॉक्टरों ने कहा अगर कोमा से वो लौट भी आती हैं. तो सब्जी की तरह पड़ी रहेंगी. लेकिन सुनील दत्त हिम्मत नहीं हारे. उन्होंने डॉक्टरों की बात मानने से इनकार कर दिया. चार महीने तक नरगिस कोमा में रहीं. बेटी नम्रता दत्त ने एक बार बताया था. उनके पिता किराए के अपार्टमेंट में रहते थे. फिर घंटों दूरबीन के जरिए अस्पताल के उस कमरे को देखा करते थे. जहां नरगिस का इलाज चल रहा था. इतना ही नहीं. कोमा के दौरान वो घंटों उनके सिरहाने बैठा करते. बेसुध पड़ीं नरगिस से बात करते. ताकि उनके चेतन मस्तिष्क तक संदेश पहुंचाया जा सके.
वे उन्हें देश की बात बताते. आखिर वो वक्त भी आया. जब सुनील दत्त की तपस्या रंग लाई. अचानक नरगिस कोमा से बाहर निकल आईं. उन्होंने सबसे पहले अपने पति सुनील दत्त की तरफ ही देखा था और मुस्कराते हुए बोलीं.सिमी मैं बहुत किस्मतवाली हूं. क्या मैं भाग्यशाली नहीं हूं ? बाद में जब मुंबई लौटीं.2 मई 1981 को उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे फिर कोमा में चली गईं. नरगिस इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी थीं.
संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया था. निधन की खबर सुनकर उनकी आंखों से उस वक्त आंसू नहीं निकले थे. क्योंकि वे अलग ही दुनिया में थे. नशे की दुनिया में. लेकिन दो साल बाद जब उन्होंने पहली बार अपनी मां के उस ऑडियो मैसेज को सुनी. तो वे फूट फूट कर रोने लगे. पांच घंटे तक रोने के बाद जब संजय के आंसू रुके. तो उन्होंने नशे को हमेशा हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला कर लिया था.
नरगिस दत्त के निधन के ठीक चार दिन बाद यानी 7 मई को संजय दत्त की डेब्यू फिल्म रॉकी रिलीज हुई थी. फिल्म के प्रीमियर में सुनील दत्त और संजय दत्त के बीच एक सीट खाली छोड़ी गई थी. इसकी बड़ी वजह ये थी कि नरगिस बेटे की पहली फिल्म देखना चाहती थीं. लेकिन वक्त को तो कुछ और ही मंजूर था.
Source : News Nation Bureau