बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का निधन हो गया है. एक्टर के निधन ने हर किसी को चौंका दिया है. अभिनेता की मौत हार्ट-अटैक से हुई है. उनके आकस्मिक निधन से उनके करीबी काफी ज्यादा परेशान हैं. सतीश ने कई फिल्मों में काम किया. उनके ज्यादातर किरदारों को लोगों ने दिल से स्वीकार किया. उनकी कमी को पूरा करना इंडस्ट्री के लिए आसान नहीं होगा. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नसीरुद्दीन शाह और स्मिता पाटिल अभिनीत फिल्म 'चक्र' से की थी. यह फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी फीस 500 रुपये थी. एक्टर फिल्मों में काम आसानी से नहीं मिला इसके लिए उन्होंने जीतोड़ मेहनत की थी.
सतीश कौशिक से जुड़ी दिलचस्प बात -
आपको बता दें कि अभिनेता को यह छोटा सा रोल (Satish Kaushik First Role) उनके NSD के साथी सुहास खांडके की मदद से मिला था, जो फिल्म में सहायता कर रहे थे. अपने एक इंटरव्यू के दौरान सतीश ने खुलासा किया था कि 'जब उन्हें 500 रुपये का पहला वेतन मिला था तो वो बहुत खुश थे. वो इतना उत्साहित थे कि वो स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर कूद गए क्योंकि वो जल्दी ट्रेन पकड़ना चाहता थे. उन्होंने बताया कि उनकी ये हरकत देखकर स्टेशन पर खड़े लोग चिल्लाने लगे, 'मरेगा, क्या कर रहा है?' उन्होंने अपनी पहली एक्टिंग जॉब और सैलरी का जश्न दो बोतल कोल्ड ड्रिंक के साथ मनाया था. '
सतीश ने आगे खुलासा किया था कि 'उसी शूटिंग के दौरान राजकुमार सातोशी, जो फिल्म के पहले एडी थे. उन्होंने उनसे कहा था कि वो एक अच्छे अभिनेता हैं, जिसको सुनने के बाद वो काफी खुश हुए थे. उन्हें 'मिस्टर इंडिया', 'राम लखन', 'साजन चले ससुराल' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
बता दें कि उन्होंने 'तेरे नाम', 'मुझे कुछ कहना है', 'मिलेंगे', 'हम आपके दिल में रहते हैं' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया. उनकी आखिरी भूमिका कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में होगी.
यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan & Salman Khan : शाहरुख-सलमान के फैंस को जल्द मिलेगी बड़ी ट्रीट, ये है खास वजह...