एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आज एक जानी मानी स्टार हैं. अदाकारा के पास नाम और शोहरत दोनों की कमी नहीं है. लेकिन उन्होंने नाम कमाने लिए कितनी मेहनत की है अपना घर परिवार छोड़ा है ये कोई नहीं जानता है. एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा करते हुए लोगों के साथ अपनी सक्सेज जर्नी शेयर की है कि कैसे उन्होंने ये सब कुछ हासिल किया ? इसके लिए उन्होंने कितनी मेहनत (Shehnazz Gill Struggle) की. छोटी सी उम्र में जब लोग एंजॉय करते हैं तब वो अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर छोड़कर चली गईं, जो कि बहुत बड़ी बात होती है. लेकिन उनकी मेहनत सफल हुई वो आज लोगों के सामने एक कामयाब सितारा बनकर उभरीं हैं.
यह भी जानिए - दिल का दौरा पड़ने से Sonali Phogat का हुआ निधन, बिग बॉस 14 में आईं थी नजर
आपको बता दें कि एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने बातचीत के दौरान अपनी दिल की बात शेयर करते हुए बताया कि 'मेरे सपने मेरे अपने हैं, और मैं उन्हें साकार करने के लिए जो कुछ भी करना होगा वह करूंगी.' जब उनसे सवाल किया गया कि किस हद तक जाना है, जिसपर वो ये कहती नजर आईं कि 'मैं घर से भाग गई. वे मेरा पता नहीं लगा सके. मैं तभी लौटा जब मैं मशहूर हो गई.'
शहनाज़ (Shehnazz Gill Struggle) ने कहा कि यह तब हुआ जब वह 22 या 23 साल की थी. साथ वो आगे कहती हैं कि ' मैं लगभग 15000 रुपये कमा रही थी, एक पीजी में रहकर, मैं नियमित रूप से शूटिंग के लिए जाती थी. वे मुझे फोन करते रहते, लेकिन मैं अपने परिवार के फोन नंबरों को एक ब्लॉक लिस्ट में डाल देती, भले ही मैं अपनी दादी से बहुत जुड़ी हुई थी. मैं उनसे बात करने से पहले खुद को साबित करना चाहती थी. लेकिन सब्र का फल जरूर मिलता है और अब, वे सभी मुझ पर गर्व कर रहे हैं.'