Sunidhi chauhan-vijay varma: बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा अब इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार बन गए हैं. एक्टर ने कई फिल्म और वेब सीरीज़ में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता है. विजय वर्मा को खासतौर पर उनके नेगेटिव रोल्स के लिए स्टारडम मिला है. वो एक के बाद एक विलेन अवतार में छा गए. 'पिंक', 'दहाड़' से लेकर 'डार्लिंग्स' में विजय वर्मा ने शानदार एक्टिंग की है. उनके किरदार से लोगों को नफरत हो जाती है. वह लड़कियों को डरा देते हैं. हालांकि, एक्टर को नहीं पता था कि उनके नेगेटिव रोल्स से रियल लाइफ में भी परेशानी हो जाएगी. लड़कियां सच में उन्हें देखकर डर जाती थीं.
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस के साथ कंप्रोमाइज का गंदा खेल...अधेड़ उम्र के डायरेक्टर ने होटल में बुलाया, फिर....
विजय वर्मा को देख डर जाती हैं लड़कियां
विजय वर्मा ने एक इंटरव्यू में अजब-गजब खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि कई फिल्मों और सीरीज में नेगेटिव रोल निभाना उनको भारी पड़ा. इसका उनकी इमेज पर बुरा असर पड़ा. असल जिंदगी में महिलाएं और लड़कियां भी उनके नजदीक आने से डरने लगीं. इतना ही नहीं बॉलीवुड की टॉप क्लास सिंगर सुनिधि चौहान भी उन्हें देखकर घबरा गई थीं.
विजय वर्मा के नेगेटिव रोल्स का बुरा असर पड़ा
'इंडियन एक्सप्रेस' को दिए इंटरव्यू में विजय वर्मा ने बताया कि, 'कई सुंदर लड़कियों और उनकी मॉम ने मुझसे कहा कि उन्हें मुझसे डर लगता है. इस बात ने मुझे बड़ा परेशान किया. मैंने तापसी पन्नू के साथ फिल्म'पिंक' में पहला विलेन का रोल निभाया था. वह रोल छोटा था, पर मुझे याद है कि उस फिल्म की स्क्रीनिंग में सभी औरतें थीं. वहां वो सब एक्ट्रेसेस भी थीं, जिन्हें मैं कभी स्क्रीन पर देखा करता था.'
विजय वर्मा को देखकर डर गईं सुनिधि चौहान
विजय वर्मा ने आगे बताया, 'स्क्रीनिंग तक तो सब ठीक था, पर उसके बाद सभी रोने लगे. कुछ लोग तो बाहर जाने को भी तैयार नहीं थे. वहां सुनिधि चौहान भी बैठी थीं वो रो रही थीं तो मैं उन्हें संभालने उनके पास गया तो वह बोलीं- मेरे पास मत आना. मुझे तुमसे डर लग रहा है. मैं सोचने लगा कि क्या हो गया? फिर मेरे डायरेक्टर ने मुझे अलग ले जाकर समझाया कि तुमने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है.'
साल 2016 में फिल्म पिंक काफी चर्चा में रही थी. इसमें तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन भी थे. फिल्म में विजय वर् ने बिगड़ैल लड़के का रोल किया जो अपने दोस्त का बदला लेने लड़कियों के साथ बदसलूकी करता है. इस फिल्म के बाद विजय वर्मा ने अपनी नेगेटिव इमेज बदलने की कोशिश की थी.