दिगग्ज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher), जिन्होंने आज तक 500 से अधिक फिल्मों में काम किया हैं. उन्होंने हाल ही में मेनस्ट्रीम की हिंदी फिल्मों में उनके न दिखाई देने का बारे में बताया. अपनी दो फिल्में 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) और 'कार्तिकेय 2' (Kartikey 2) की सफलता के बाद भी एक्टर का कहना है कि उन्हें करण जौहर (Karan Johar), आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) और साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiawala) के तहत बड़े बैनरों से ऑफर मिलना बंद हो गए हैं. साथ ही वह अगली बार सूरज बड़जात्या की फिल्म 'उंचाई' में दिखाई देंगे.
अनुपम खेर (Anupam Kher) करण जौहर (Karan Johar)और आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) द्वारा बनाई गई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch kuch hota hai), 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (Dilwale dulhaniya le jayenge), 'वीर जारा' (Veer Zaara) जैसी कई हिट फिल्मों में दिखाई दिए हैं. पुराने दिनों को याद करते हुए अनुपम ने बताया कि हालांकि वह उनके 'डार्लिंग' हुआ करते थे, लेकिन अंजाने कारणों से चीजें बदल गई हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम ने बताया था कि, "मैं आज भारत में मेनस्ट्रीम सिनेमा का हिस्सा नहीं हूं. मैं करण जौहर की कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं, मैं साजिद नाडियाडवाला की कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं, मैं आदित्य चोपड़ा की कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं क्योंकि ऑफर नहीं आए हैं. मैं इन सभी लोगों का प्रिय था. मैंने सबकी फिल्में की हैं. लेकिन मैं उन्हें अब मुझे कास्ट न करने के लिए दोष नहीं दे रहा हूं. क्योंकि वे मुझे अपनी फिल्मों में कास्ट नहीं कर रहे थे, मुझे एक रास्ता मिल गया जहां मैंने 'कनेक्ट' नाम की एक तमिल फिल्म की, मैंने 'टाइगर नागेश्वर राव' नाम की एक तेलुगु फिल्म की. मैंने सूरज बड़जात्या की 'उंचाई' (Unchai) भी की है.”
यह भी पढें - 'आज इतने कपड़े कैसे...?' Urfi Javed को इस लुक में देख हैरान हुए लोग
आपको बता दें की, अनुपम खेर अगली बार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आने वाली पीरियड ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) में दिखाई देंगे. फिल्म में उन्होंने जय प्रकाश नारायण (Jay Prakash Narayan) का किरदार निभाया है, जबकि कंगना को पीएम इंदिरा गांधी (Prime minister Indira Gandhi) के रूप में देखा जाएगा. इसके अलावा उनके पास 'शिव शास्त्री बलबोआ' (Shiv Shastri Balboa) और 'उंचाई' (Unchai) भी हैं.