Advertisment

IIFA Awards 2022 में इन स्टार्स ने मारी बाजी, मुंह ताकते रह गए बाकी लोग

अबु दाबी में आयोजित किया गया IIFA (International Indian Film Academy Awards) लगातार चर्चा में बना हुआ था. जहां तमाम सितारों ने शिरकत की. आज हम आपको IIFA अवॉर्ड 2022 में ट्रॉफी अपने नाम करने वाले सेलेब्स के बारे में बताने वाले हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
vicky kausha

इन सेलेब्स को IIFA में मिले अवॉर्ड( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

अबु दाबी में आयोजित किया गया IIFA (International Indian Film Academy Awards) लगातार चर्चा में बना हुआ था. जहां तमाम सितारों ने शिरकत की. उनकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाई रही. जहां कुछ लोगों ने IIFA में डांस परफॉर्मेंस दी. तो वहीं, कुछ लोग ट्रॉफी के हकदार बने. जबकि कई लोगों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. खैर, आज हम आपको IIFA अवॉर्ड 2022 में ट्रॉफी अपने नाम करने वाले सेलेब्स के बारे में बताने वाले हैं. इस लिस्ट में विक्की कौशल, कृति सेनन, शरवरी वाघ, अहान शेट्टी, पंकज त्रिपाठी का नाम शामिल है. 

आईफा में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड फिल्म 'शेरशाह' (Shershah) ने अपने नाम किया. जिस फिल्म को लोगों की तरफ से भी खूब सराहना मिली थी. वहीं, शेरशाह के ही डायरेक्टर विष्णु वर्धन (Vishnu Vardhan) बेस्ट डायरेक्शन अवॉर्ड के हकदार बने.

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी फिल्म 'सरदार उधम' (Sardar Udham) के लिए लीडिंग रोल मेल का अवॉर्ड अपने नाम किया. कृति सेनन (Kriti Sanon) को भी उनकी फिल्म 'मिमी' (Mimi) के लिए आईफा में लीडिंग रोल फीमेल का अवॉर्ड दिया गया. 

वहीं, लुडो (Ludo) के लिए पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को सपोर्टिंग रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड दिया गया. जबकि बेस्ट परफॉर्मेंस इन अ सपोर्टिंग रोल फीमेल सई तमहंकर (Sai Tamhankar) ने अपने नाम किया. सई को ये अवॉर्ड उनकी फिल्म 'मिमी' (Mimi) के लिए उन्हें मिला.

फिल्म '83' बेस्ट स्टोरी अडाप्टेड की विजेता बनी. जबकि अनुराग बसु (Anurag Basu) की फिल्म 'लुडो' (Ludo) ने बेस्ट स्टोरी ओरिजनल का अवॉर्ड जीता.

शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) ने अपनी डेब्यू फिल्म 'बंटी और बबली 2' (Bunty Aur Babli 2) के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल अवॉर्ड अपने नाम किया. जबकि बेस्ट डेब्यू मेल अवॉर्ड अहान शेट्टी (Ahan Shetty) के नाम हुआ. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म 'तड़प' (Tadap) के लिए मिला.

म्यूजिक डायरेक्शन में कई कलाकारों ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया. जिनमें एआर रहमान, तनिष्क बागची, जसलीन रॉयल, जावेद-मोहसीन, विक्रम मोंत्रोसे, बी प्राक, जानी का नाम शामिल है. 

बेस्ट लिरिक्स के विजेता कौसर मूनीर (Kausar Munir) बने. जिन्हें ये अवॉर्ड फिल्म '83' में उनके सॉन्ग 'लहरा दो' (Lehra Do) के लिए दिया गया. 

वहीं, फीमेल प्लेबैक सिंगिंग के लिए असीस कौर (Asees Kaur) विजेता बनी. जिन्होंने 'रात्ता लंबिया' (Raataan Lambiyan) सॉन्ग में अपनी बेहतरीन आवाज दी थी. इसी गाने के लिए जूबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने भी प्लेबैक सिंगर मेल का अवॉर्ड अपने नाम किया.

Kriti Sanon iifa 2022 International Indian Film Academy Awards Kriti Sanon AT IIFA Awards
Advertisment
Advertisment