महिलाएं भी बराबर की अधिकारी है, नीना ने वीडियो बनाकर कही ये अहम बात

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) लैंगिक समानता पर यकीन रखती हैं और इंस्टाग्राम पर जारी उनकी हालिया वीडियो इसी बात को बयां करता है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Neena Gupta

नीना ने महिलाओं से जिंदगी को खुलकर व अपनी शर्तों पर जीने को कहा.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) लैंगिक समानता पर यकीन रखती हैं और इंस्टाग्राम पर जारी उनकी हालिया वीडियो इसी बात को बयां करता है. शनिवार को नीना ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह समाज में महिलाओं से जुड़ी कुछ रूढ़िगत विचारधाराओं के बारे में बात करती नजर आईं.

औरतें करें तो दिक्कत क्यों
उन्होंने कहा, 'औरतों को गैस नहीं होती. उनको बदहजमी नहीं होती. उनको बर्प्स नहीं आते, है ना? तो आजकल लॉकडाउन है और इसमें ज्यादा भी खाना खाया जाता है. बच्चों के लिए कुछ स्पेशल बनाया, वह भी खा लिया. और तो कुछ नहीं करने को है, खाना-पीना. ऐसे में आप फार्ट भी करते हैं. हिंदी में बोलूं तो सबको बुरा लगेगा, तो महिलाएं फार्ट क्यों नहीं कर सकती? क्यों वे डकारें नहीं ले सकती?'

यह भी पढ़ेंः आखिर ऐसा क्या हुआ था कि अपने ही बॉडीगार्ड से डर गई थीं आलिया भट्ट

खुलकर जिंदगी जिएं महिलाएं
नीना ने महिलाओं से जिंदगी को खुलकर व अपनी शर्तों पर जीने को कहा. नीना ने यह भी कहा, 'हम महिलाओं को भी अधिकार है. अगर आप गैस को बाहर करना चाहते हैं, तो इसमें कौन सी बड़ी बात है? आदमी तो ऐसा खुलकर करते हैं. महिलाएं इसे या तो काबू करने की कोशिश करती हैं या कोने में चली जाती हैं. क्यों? यह मेरा सवाल है.'

HIGHLIGHTS

  • नीना गुप्ता लैंगिक समानता पर यकीन रखती हैं.
  • इंस्टाग्राम पर जारी हालिया वीडियो में दिया संदेश.
  • कुछ रूढ़िगत विचारधाराओं पर की बातें.
Neena Gupta Instagram Equal Rights Video Share
Advertisment
Advertisment
Advertisment